10 – बिशेष को उनके राज्य और साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी बिशेष की कामयाबी की दुआ कर रहे हैं.
ये है मणिपुर की किन्नर – बहरहाल इस खूबसूरत किन्नर की तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी खूबसूरती के आगे महिलाएं भी फेल हैं. ऐसे में हम तो यही उम्मीद करते हैं कि इस प्रतियोगिता में जीत के साथ ब्यूटी क्वीन का ताज बिशेष के सिर सजे.