इतिहास

आखिर कौन था वो शख्स जिसे जेल से छुड़वाने के लिए नेहरू और जेठमलानी एक हो गए थे.

भारत के इतिहास में ऐसा उदाहरण देखने को बहुत ही कम मिलेगा जब प्रधानमंत्री नेहरू से लेकर राज्यपाल विजयलक्ष्मी पंडित और अभियोजन पक्ष के वकील राम जेठमलानी तक बचाव पक्ष के हत्या के दोषी को बचाने के लिए एकजुट हो गए हों.

देश में एक ऐसा हत्याकांड हुआ था जिसने सबको हिलाकर रख दिया था.

इसमें नौसेना के कमांडर कवास मानेकशॉ नानावती ने अपने पारिवारिक मित्र व अपनी पत्नी के प्रेमी प्रेम आहूजा को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मानेकशॉ नानावती पारसी थे जबकि आहूजा सिंधी.

मानेकशॉ नानावती की पत्नी सिल्विया ब्रिटिश थी जिनसे उन्होंने अपनी ब्रिटेन में ट्रेनिंग के दौरान शादी की थी. नानावती नौसेना में होने के कारण अक्सर महीनों अपने जहाज पर तैनात होने के कारण मुंबई से दूर रहते थे.

संबंध बने व इतने गहरे हो गए कि उनकी पत्नी उन्हें तलाक तक देने के बारे में सोचने लगी. ये बात नानावती को बर्दास्त नहीं हुई. अगले दिन उन्होंने अपना रिवाल्वर लिया और उसमें छह गोलियां भरी. उसके बाद सीधे प्रेम आहूजा के घर पहुंचकर उसे गोली मारी.

उसके बाद मानेकशॉ नानावती ने पुलिस थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. लेकिन इसके बाद पूरा मुंबई ही नहीं देश भी दो हिस्सों में बंट गया. तमाम पारसी मानेकशॉ नानावती के साथ आ खड़े हुए व सिंधी प्रेम आहूजा के साथ.

प्रेम आहूजा की बहन मैमी ने तब के युवा वकील राम जेठमालानी को सिंधी होने के कारण मामले पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया. तो वहीं पूरा पारसी समाज नानावती को बचाने के अभियान में लग गया.

जब अदालत में मुकदमा चला तो अभियोजन पक्ष ने यह साबित करना चाहा कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश थी जबकि बचाव पक्ष का कहना था कि प्रेम आहूजा की मौत दोनों लोगों के बीच हुई हाथापाई के दौरान अचानक गोली चल जाने से हुई.

लेकिन बात न बनते देख अंत में इसके लिए एक तरकीब निकाली गई.

एक ओर जहां तत्कालीन रक्षा मंत्री कृष्ण मेनन ने तत्कालीन नौसेना प्रमुख से अदालत में जाकर नानावती के पक्ष में गवाही देने को कहा. इसकी खास वजह थी.

मानेकशॉ नानावती जवाहर लाल नेहरू के भी करीबी थे. उसकी इस निकटता की वजह उसका तत्कालीन रक्षा मंत्री वी के कृष्णमेनन के काफी करीब होना था. जब वे ब्रिटेन में भारत के उचायुक्त थे जब नानावती उनका डिफेंस एटैची था.

डिफेंस एटैची रहते हुए नानावती की सीधे नेहरू से बात होती थी. यही कारण है कि नेहरू ने अपनी बहन विजयलक्ष्मी पंडित जो मुंबई प्रदेश (तब महाराष्ट्र नहीं बना था) की राज्यपाल थी, पर दबाव डाल कर नानावती की सजा माफ करने को कहा.

क्योंकि हाईकोर्ट ने नानावती को दोषी करार दिया व सुप्रीम कोर्ट ने उसके फैसले को बहाल रखते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा दी. वहीं इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट और राज्यपाल के बीच टकराव की नौबत आ गई.

नेहरू एक ओर जहां नानावती को बचाना चाहते थे वहीं वे सिंधी समाज को नाराज भी नहीं करना चाहते थे. राम जेठमलानी ने इसका हल निकाल लिया.

उस समय एक प्रतिष्ठित सिंधी व्यापारी भाई प्रताप के खिलाफ आयात-निर्यात लाइसेंस के दुरूपयोग का मामला दर्ज किया गया. राम जेठमलानी ने बातचीत कर यह हल निकाला कि अगर सरकार उस सिंधी व्यापारी के खिलाफ अपना मामला वापस ले ले तो वे लोग नानावती के खिलाफ अपना विरोध बंद कर देंगे.

वहीं हुआ. प्रेम आहूजा की बहन मैमी व भाई प्रताप ने इस संबंध में राज्यपाल को चिट्ठी लिखी व उन्होंने उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में आदेश जारी करके नानावती व भाई प्रताप दोनों को क्षमादान दे दिया.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago