जमा मस्जिद
इस विशाल मस्जिद की गिनती मांडू की प्रमुख इमारतों में की जाती है. इस मस्जिद का निर्माण होशंगशाह के कार्यकाल में प्रारंभ किया गया था. यह मस्जिद अन्दर से बड़ी ही सुन्दर तरह से बनाई गई है.
जब आप मांडू शहर में घूमने आएंगें तो इस ऐतिहासिक भरी जगह को देख कर आश्चर्यचकित हो जायेंगें.