जहाज़ महल
जहाज़ महल दो कृत्रिम तालाबों के बीच जहाज़ की आकृति में ही बनाया गया है और यही कारण है कि इसे जहाज़ महल कहा जाता है. इसका निर्माण १५०० इसवी के आस-पास किया गया था. यह वास्तु-कला का बड़ा ही सुन्दर नमूना पेश करता है. इस महल को कुछ दूरी से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है मानो कोई जहाज़ पानी में तैर रहा हो.