विश्वभर में क्रिकेटर विराट कोहली का खुमार लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है.
जब से विराट कोहली ने विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ा है, तब से क्रिकेट प्रेमी उनके और भी मुरीद हो गए है.
कप्तान विराट कोहली ने दुनियाभर में भारत का वर्चस्व तो बढाया ही है, साथ ही एक ज़बरा फैन भी कमाया है. फैन भी ऐसा जो नामी गिरामी है.
चलिए आपको विराट कोहली के सबसे बड़े विदेशी फैन से मिलवाते है.
इस वक्त विराट के सबसे बड़े फैन बने है, वेस्टइंडीज़ में रहने वाले ‘माली रिचर्ड्स’.
माली रिचर्ड्स कोई आम इंसान नहीं है बल्कि वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स के छोटे बेटे है और एक क्रिकेटर भी है.
आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि माली रिचर्ड्स, विराट कोहली के इतने बड़े दीवाने बन चुके है कि उन्होंने खुद अपने हाथो से विराट के लिए पेंटिंग बनाई है.
इस पेंटिंग में विराट बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है.
इतना ही नहीं, माली रिचर्ड्स अपने मित्रो के साथ एंटीगा स्थित हॉटेल टीम भी गए और पर्सनली विराट से मुलाक़ात कर पेंटिंग गिफ्ट की.
वैसे बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स खुद भी विराट कोहली के फैन है और वे भी विराट संग टीम इंडिया का हौसला बढाने हॉटेल पहुचे थे.
माली रिचर्ड्स से पूछने पर उन्होंने बताया कि ‘’वे अपने डैड के फैन है लेकिन इस वक्त वे विराट कोहली के सबसे बड़े फैन है…’
जानकार खुशी होगी कि टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली अब तक 3000 रन बना चुके है.
कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज़ के मैदान पर शतक लगाने की बात करें तो विराट कोहली टीम इंडिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए है.
इससे पहले 11 मार्च 1983 में कपिल देव ने क्वींस पार्क ओवल में 100 रन बनाए थे, फिर 2006 में राहुल द्रविड़ ने ग्रॉस इस्लेट में 146 रन की पारी खेली थी.
ऐसे में हम ईश्वर से ही यही मनोकामना करते है कि विराट कोहली पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाएं रखे ताकि वें देश का गौरव इसी तरह बढ़ाते रहे.