विदेश

जर्मनी में पुरुष नर्स ने की सौ मरीजों की हत्या

मरीजों की हत्या – मजा और शौक एक ऐसी चीज है जो जिंदगी जीने के लिए आपको प्रेरित करती है और जिंदगी जीने का उद्देशय बनाती है।

लेकिन शर्त यह है कि आपके मजे और शौक के लिए किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए। क्योंकि जब आपके मजे और नुकसान से किसी का नुकसान होता है तो वह अपराध बन जाता है। जैसे कि जर्मनी के इस शख्स का शौक एक अपराध है।

जर्मनी के युद्ध के दौरान तो काफी नरसंहार हुआ था। लेकिन उसके बाद जर्मनी ने काफी तेजी से प्रगति की जिसके कारण वह विकसित देशों की कतार में खड़ा हो गया। लेकिन जर्मनी के युद्ध के बाद के इतिहास में केवल प्रगति ही नहीं हैं बल्कि कुछ काले चैप्टर भी हैं जिसके गुनेहगार ने बीते मंगलवार को आरोप कबूल कर लिया।

100 मरीजों की हत्या

जर्मनी के युद्ध के बाद के इतिहास में पूर्व नर्स नील्स होजेल ने सीरियल किलिंग के मामले में मुकदमे के पहले दिन अपनी देखभाल में 100 मरीजों की हत्या के लिए मंगलवार को कबूल किया है। नर्स पर आरोप है कि पीड़ितों को आखिरी क्षणों को जीवन वापस लाने के लिए जानबूझकर ओवरडोज दिया।

भुगत चुका है एक दशक की जेल

इससे पहले भी होजेल एक दशक की जेल भुगत चुका है। इस कबूलनामे से पहले भी होजेल ने मरीजों की हत्या की थी जिसके कारण उसे एक दशक की जेल हो चुकी है।

जज को दिया हां में जवाब

बीते सप्ताह होजेल पर मरीजों की हत्या का कार्रवाई चल रही थी। इसी कार्रवाई के दौरान जब उत्तरी शहर ओल्डनबर्ग में होजेल द्वारा की गई हत्या का खुलासा हुआ। इन खुलासों के बाद न्यायाधीश सेबेस्टियन बुहरमैन की अध्यक्षता में पूछा गया कि उसके खिलाफ आरोप सही थे या नहीं। पूर्व नसे होगेल ने जवाब दिया, हां।

अदालत में पहुंचे शिकायत करने वाले दर्जनों रिश्‍तेदारों की भीड़ को बताया कि मैंने जिसको अस्‍पताल में भर्ती कराया, उसके साथ ऐसा हुआ। कार्यवाही शुरू होने के बाद जज बुहरमैन ने कहा कि मुकदमे का मुख्य उद्देश्य हत्या के पूरे दायरे को स्थापित करना था, जिसे जर्मनी के दो अस्पतालों में वर्षों से बिना जांचे हुए जाने की इजाजत थी।

अंधेरे में प्रकाश लाने के लिए ऐसा किया गया

यह पूरी कार्रवाई अंधेरे में प्रकाश लाने के लिए की गई है। जज ने कहा कि हम मामले में सच्चाई लाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। यह मामला अंधेरे कमरे वाले घर जैसा है- हम अंधेरे में प्रकाश लाना चाहते हैं।

होजेल ने सिर नीचे झुकाया

सारे पीड़ितों की शिकायतों और दलीलों के बाद कोर्ट में कुछ देर का मौन छा गया। दाढ़ीदार और भारी भरकम होगेल ने स्थिर होकर सबको सुना। पीड़ितों की चुप्पी के एक मिनट के बाद होजेल का सिर नीचे हो गया क्योंकि पब्लिक अभियोजक डेनिला सिचरेक बोहलमैन ने सभी मृत रोगी के नाम और प्रतिवादी के खिलाफ आरोपों को पढ़ा।

दो अस्पतालों में होजेल ने की मरीजों की हत्या

अभियोजकों का कहना है कि ओल्डनबर्ग में जब होजेल काम करता था तो वहां कम से कम 36 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं 2000 से 2005 के बीच डेलमेनहोस्ट के क्लिनिक में लगभग 64 की मौत हुई थी। इस दौरान भी वहां होजेल काम करता था।

मजे के लिए करता था हत्या

होजेल इन सारी हत्याओं को मजे के लिए अंजाम देता था। द लोग, होजेल से हां सुनकर हैरान रह गए।

Tripti Verma

Share
Published by
Tripti Verma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago