बॉलीवुड की परियों के मेकअप सीक्रेट्स कौन लड़की नहीं जानना चाहती!
हर एक नौजवान लड़की चाहती है की वो भी इन फ़िल्मी बालाओं जैसा मेकअप कर के उन्हीं की तरह खूबसूरत दिखें!
तो लीजिये पेश हैं बॉलीवुड हीरोइन्स के 7 मेकअप टिप्स जो आप को एक दम सेलिब्रिटी बना देंगे!
1) फाउंडेशन/कंसीलर:-
शुरुआत करते हैं कंसीलर से! अपने मेकअप के लिए एक बढ़िया बेस बनाने के लिए बॉलीवुड की हीरोइनें ये ट्रिक इस्तेमाल करती हैं! अपनी त्वचा से मेल खाते, अच्छी ब्रांड कंपनी का कंसीलर और फाउंडेशन ही हमेशा लीजिये! कंसीलर को अपनी त्वचा पर अच्छे स्पंज से तब तक ब्लेंड कीजिये जब तक की त्वचा एक सामान (इवन टोन) नज़र न आने लगे! अब अपनी हथेली पर फाउंडेशन लीजिये और उसे पूरे चेहरे पर छोटे छोटे बिन्दुओं के रूप में लगा लीजिये! फिर इस फाउंडेशन को उँगलियों की मदद से गोलाकार घुमाते हुए अच्छे से फैला लीजिये! ऐसा करने से कंसीलर और फाउंडेशन त्वचा के साथ एकसार हो जाएँगे और मेकअप बनावटी नहीं लगेगा!
स्पेशल टिप: दीपिका जैसा फ्लॉलेस चेहरा पाने के लिए आप अपने फाउंडेशन में कुछ बूँदें अपने पसंदीदा मॉइस्चराइज़र की मिला कर लगा सकते हैं! चेहरा एक दम खिला खिला और बिना थकावट का लगेगा!
2) फेस प्राइमर:-
ये जो प्रोडक्ट है, ये बॉलीवुड बालाओं का जादुई हथियार है! आप भी इसे अपनाईये! यक़ीन मानिए आप हमें बार बार थैंक यू कहेंगी! एक अच्छी मेकअप कंपनी का फेस प्राइमर खरीद कर रखिये और हर बार मेक उप करने से पहले इस का इस्तेमाल बेस को और ज़्यादा सजीव और एकसार बनाने के लिए कीजिये!
स्पेशल टिप: प्राइमर का इस्तेमाल चेहरे के तैलीय भाग में करना सब से अच्छा रहता है! खासकर आप के चेहरे का टी ज़ोन!
3) मैट या शिमर:-
मैट मेकअप दिन या रात के वक़्त कभी भी कर सकती हैं लेकिन शिमर मेकअप को सिर्फ और सिर्फ रात के लिए ही रखें! आलिआ भट्ट या श्रद्धा कपूर जैसा नेचुरल लुक पाने के लिए मैट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और नेचुरल शेड्स के साथ ही जाएँ!
स्पेशल टिप: मैट मेकअप को एक नम लुक देने के लिए आप मेकअप कर लेने के बाद, आखिर में होठों के उठे हुए हिस्से पर और पलकों के किनारे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल कीजिये!
4) भवें:-
आप का मेकअप एक दम अधूरा है अगर आप ने अपनी भवें यानि कि आईब्रोस को नहीं संवारा है! आईब्रोस को एक मनपसंद नेचुरल लुक देने के लिए, गाढ़े ब्राउन रंग की आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कीजिये और छोटे छोटे हलके हाथों के स्ट्रोक्स से भवों को आकार दीजिये!
स्पेशल टिप: आईब्रो पेंसिल के टिप पर हल्का सा मॉइस्टराइज़र लगा लेने से पेंसिल सॉफ्ट हो जाती है और भवें बनावटी नहीं लगती!
5) न्यूड काजल:-
जी हाँ! ये एक और सीक्रेट हथियार है बॉलीवुड हीरोइन्स का! अपनी आँखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए, आँखों के अंदर के किनारों पर न्यूड काजल का इस्तेमाल कीजिये! ये बाज़ार में कई रंगों में उपलब्ध है! बाहरी किनारों को काजल या ऑय-लाइनर की बारीक रेखा से आउटलाइन कीजिये! अंदर की तरफ न्यूड काजल लगाने से आँखों का साइज एकदम से बड़ा दिखने लगता है! याद नहीं रेखा और श्रीदेवी की बड़ी बड़ी खूबसूरत आँखें?
स्पेशल टिप: सफ़ेद रंग का न्यूड काजल कुछ ज़्यादा ही बोल्ड और बनावटी लगता है! आप नेचुरल रंग के बेज या हलके स्किन कलर की न्यूड पेंसिल इस्तेमाल कर सकती हैं!
6) आईलैश कर्लर:-
ये है आप की पलकों का ताउम्र का साथी! बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पलकों को लम्बा और घुमावदार दिखाने के लिए इस का इस्तेमाल खूब करती हैं! इस के बिना हर हीरोइन का मेकअप अधूरा है, फिर चाहे कटरीना हो या करीना!
स्पेशल टिप्स: पलकों को ज़्यादा देर तक लम्बा और घुमावदार रखना हो तो आईलैश कर्लर को पलकों की जड़ के जितना पास हो सके उतना पास इस्तेमाल कीजिये और अच्छे असर के लिए कर्लर को हेयर ड्रायर की गर्म हवा की मदद से थोड़ा गर्म कर लीजिये!
7) लिप कलर्स और लिप ग्लॉस:-
लिप कलर इस्तेमाल किये बिना आप का चेहरा बेरंग सा नज़र आता है! अगर आप ने बाक़ी का सारा मेकअप बढ़िया तरीके से कर लिया है तो उसे फिनिशिंग दीजिये अच्छे से नेचुरल लिप कलर और लिप ग्लॉस से! साफ़ रंग पर लगभग सभी रंग अच्छे लगते हैं अगर बहुते गाढ़े और थोपे हुए तरीके से न लगाएं जाएँ! गहरी त्वचा पर हलके नेचुरल ब्राऊन और पिंक शेड्स अच्छे लगते हैं!
स्पेशल टिप: बॉलीवुड कन्याएं अपने लिप कलर को ज़्यादा देर तक टिकाये रखने के लिए होठों पर एक परत फाउंडेशन की लगाती हैं, उस के ऊपर एक पतली सी परत कॉम्पैक्ट पाउडर की और फिर लिप कलर लगाने के बाद ऊँगली के हलके दबाव से न्यूड लिप ग्लॉस पूरे होठों पर सजा देती हैं!
तो लीजिये सखी, हीरोइनों की सारी राज़ वाली जानकारी दे डाली है हम ने आप को!
अब बनाइये अपने मेकअप रूटीन को और भी मज़ेदार, और दिखिए एक दम ताज़ा-तरीन, निखरी हुयी खूबसूरत, एक दम बॉलीवुड हीरोइन की तरह!
पढ़ती रहिये यंगीस्थान!
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…