4) भवें:-
आप का मेकअप एक दम अधूरा है अगर आप ने अपनी भवें यानि कि आईब्रोस को नहीं संवारा है! आईब्रोस को एक मनपसंद नेचुरल लुक देने के लिए, गाढ़े ब्राउन रंग की आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कीजिये और छोटे छोटे हलके हाथों के स्ट्रोक्स से भवों को आकार दीजिये!
स्पेशल टिप: आईब्रो पेंसिल के टिप पर हल्का सा मॉइस्टराइज़र लगा लेने से पेंसिल सॉफ्ट हो जाती है और भवें बनावटी नहीं लगती!