3) मैट या शिमर:-
मैट मेकअप दिन या रात के वक़्त कभी भी कर सकती हैं लेकिन शिमर मेकअप को सिर्फ और सिर्फ रात के लिए ही रखें! आलिआ भट्ट या श्रद्धा कपूर जैसा नेचुरल लुक पाने के लिए मैट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और नेचुरल शेड्स के साथ ही जाएँ!
स्पेशल टिप: मैट मेकअप को एक नम लुक देने के लिए आप मेकअप कर लेने के बाद, आखिर में होठों के उठे हुए हिस्से पर और पलकों के किनारे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल कीजिये!