आज़ादी के बाद बंटवारे को लेकर एकतरफा रवैया. विश्वयुद्ध के समय जब भारत कमज़ोर हो चुकी अंग्रेजी हुकूमत को खदेड़ सकता था तो गाँधी जी ने राजधर्म का हवाला देते हुए कहा कि कुछ भी हो अंग्रेज़ हमारे शासक है और युद्ध की घडी में अगर हम उन पर हमला करते है तो ये गलत होगा.
आज 2 अक्तूबर को मोहनदास करमचंद गांधी का जन्मदिन है… लेकिन क्या वो सही में राष्ट्रपिता या महात्मा थे या फिर अपनी उनके नाम की बैसाखी पर चलने वाली सरकारों ने अपने फायदे के लिए उन्हें महात्मा और राष्ट्रपिता के रूप में दिखाया?