महात्मा गाँधी की सबसे बड़ी कमी और शायद जानबूझकर इतिहासकारों द्वारा नज़रंदाज़ की गयी कमी थी गाँधी जी का व्यवहार. अगर गांधी का विस्तृत अध्ययन किया जाए तो हम पाते है कि वो हमेशा अपनी बात मनवाने पर अड़ जाते थे. किसी तानाशाह की तरह बस उनका मार्ग अहिंसक होता था.
इस व्यवहार के प्रमुख उदहारण है चौरी चौरा की घटना के बाद पूर्णरूप से सफलता की तरफ बढ़ रहे असहयोग आन्दोलन को बीच में बंद कर देना.