ENG | HINDI

महाराष्ट्र – सिर्फ समंदर और बॉलीवुड ही नहीं, यहाँ की ये चीज़ें भी लुभाती हैं पर्यटकों को !

महाराष्ट्र राज्य

साधारण- एलिफेंटा की गुफा

असाधारण- आगा ख़ान पैलेस

विशेषताएं- मुंबई से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एलिफेंटा की गुफाएं पर्यटकों को लुभाती हैं. इन गुफाओं में पौराणिक देवताओं की भव्य मूर्तियां स्थित हैं, जिनमें से त्रिमूर्ति शिव की मूर्ति तो देखते ही बनती है.

जबकि पुणे के येरवड़ा में स्थित ऐतिहासिक भवन आगा खान पैलेस के बारे में बहुत कम लोग ही जानकारी रखते हैं. सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान द्वितीय ने सन 1892 में इसे बनवाया था. इसी भवन में महात्मा गांधी समेत अन्य सहयोगियों को 1940 में बंदी भी बनाकर रखा गया था.

elephanta-agakhan

महाराष्ट्र राज्य के कई पर्यटन स्थल अपने आप में इतने अनूठे और खास हैं जिनके बारे में अधिकांश पर्यटकों को पता नहीं होता है. लेकिन अगर आप महाराष्ट्र राज्य के इन मशहूर स्थलों की सैर कर चुके हैं तो अबकी बार इन असाधारण और खास पर्यटन स्थलों की सैर करके देखिए. यकीनन महाराष्ट्र की ये सारी चीज़ें आपके दिल में अपनी एक खास जगह बना लेंगी.

1 2 3 4 5 6 7 8