साधारण- जुहू बीच
असाधारण- गणपति पुले बीच
विशेषताएं- अधिकांश सैलीनी समंदर की सैर करने के लिए जुहू बीच का रुख करते हैं. शाम को सैर-सपाटे के साथ ही लोग इस बीच पर मुंबई के चटपटे व्यंजनों का स्वाद भी चखते हैं.
लेकिन जुहू बीच से कहीं ज्यादा, कोंकण के गणपति पुले बीच का नज़ारा देखने में मनमोहक होता है. इस बीच का साफ-सुथरा वातावरण और यहां के खूबसूरत नज़ारे समंदर प्रेमियों को लुभाते हैं. समंदर की सैर करने के साथ सैलानी यहां स्वयंभू गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन भी कर सकते हैं.