बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर है.
बीग बी के जुहू स्थित बंगले में ‘बुलेट’ घुस गया, जिससे बच्चन परिवार के साथ-साथ पूरा फिल्म जगत सदमे में है.
अरे रे रे ! आपको इतना घबराने की ज़रूरत नहीं है भाई… हमारे महानायक अमिताभ बच्चन बिलकुल स्वस्थ-मस्त है और अपने काम में व्यस्त है.
हम तो आपके साथ थोड़ा सा मज़ाक करने की सोच रहे थें, क्योकि बात ही कुछ ऐसी है, जिसे पढकर आप भी मज़ाकिया मूड मे आ जाएंगे.
आपने अमिताभ बच्चन के फैंस के पागलपन की कहानी बहोत सूनी होगी, लेकिन इस दीवाने फैंस की कहानी थोड़ी अलग है.
कहानी है बिहार में रहने वाले उस 27 साल के फैन की, जिसने बचपन से ही महानायक अमिताभ बच्चन को अपनी रग रग में बसा लिया है.
अमिताभ बच्चन के इस फैन का नाम है ‘बुलेट यादव’
जैसा की हम सभी जानते है कि हर रविवार अमिताभ बच्चन अपने चहेतों का अभिवादन करने के लिए अपनी एक झलक उन्हें देते ही है, बशर्ते वे उस दीन बंगले पर हो !
लेकिन बीते इस रविवार यानी 31 जुलाई के दिन वो हुआ जो आजतक नहीं हुआ.
इस बार जुटी हुई भीड़ में से एक सस्द्य जलसा बंगले की दीवार फांद कर भीतर घुस गया, ताकि वो महानायक अमिताभ बच्चन से फेस टू फेस मिल सके.
जब मौके पर मौजूद सेक्युरिटी ने उस शख्स को दबोचा तो पता चला कि वो युवक बिहार का रहने वाला ‘बुलेट यादव’ है, जो फिलहाल जुहू पुलिस की हिरासत में है. पुलिस के अनुसार ‘बुलेट यादव’ कोई क्रिमिनल नहीं है, वो बस अमिताभ बच्चन से मिलकर अपना लिखा हुआ एक भोजपुरी गीत उन्हें सुनाना चाहता था.
अमिताभ बच्चन के दीवानगी में बुलेट यादव जेल की हवा खा रहा पहला फैन नहीं है. ऐसे कई मामले पहले भी पुलिस डायरी में दर्ज हो चुके है.
अब मै बुलेट यादव से खुद भी मिलने का इच्छुक हूँ. मै उनसे मिलकर उनसे पूछूंगा कि क्या वे अमिताभ बच्चन से मिल पाए ?
क्या वे अमिताभ बच्चन को देख पाए ?
आखिर कौन सा भोजपुरी गीत बुलेट यादव अमिताभ बच्चन को सुनाना चाहते थे?
कोशिश करूँगा कि बुलेट यादव वो गीत मुझे सुनाए.
मेरे सवालों का बुलेट यादव जो भी जवाब देंगे, वो मै आप तक जल्द ही पहुचाउंगा.
धन्यवाद…