जीवन है तो मुश्किलें तो आती ही रहती है.
कभी कभी लाख कोशिश करने पर भी कोई कार्य सफल नहीं होता या फिर बार बार रोग व्याधि परेशान करते है या कभी स्वयं के या परिवार के अनिष्ट की शंका सताती रहती है. कभी कभी कुंडली में अकाल मृत्यु का योग होता है.
ये सब ऐसी विपदाएं है जिन पर हमारा कोई वश नहीं चलता. लेकिन ज़रा सोचिये क्या कोई चीज़ इतनी शक्तिशाली हो सकती है जो हर तरह की विपदाओं,व्याधियों से निजात दिला दे, यहाँ तक द्वार पर आई मृत्यु को भी टाल दे?
आइये आज आपको बताते है ऐसे मन्त्र के बारे में जो इस ब्रह्माण्ड का शायद सबसे शक्तिशाली मन्त्र है.
इस मन्त्र के विधिपूर्वक और निष्ठा के साथ जाप करने से हर तरह की विपदा दूर हो जाती है.
जैसा कि हम सब जानते है शिव त्रिदेवों में सबसे शक्तिशाली है.
वही संहारक है अर्थात व्याधि,विपदा,मृत्यु सब पर उनका वश है.वैसे तो शिव की उपासना के लिए कई मन्त्र होते है लेकिन ना सिर्फ शिव के मन्त्रों में अपितु अन्य सभी देवी देवताओं के मन्त्र में भी महामृत्युंजय मन्त्र का विशेष स्थान है.
विधिपूर्वक इस मन्त्र का अनुष्ठान करने से मृत्यु को भी हराया जा सकता है. इसके अलावा दैनिक जीवन में भी इस मन्त्र का जाप बहुत लाभप्रद होता है.
आगे पढ़िए किस प्रकार की विपदा में इस मन्त्र का अनुष्ठान कैसे करना चाहिए…
यदि देश में या विश्व में भयंकर विपदा आ गयी हो. जैसे कि दुश्मन का आक्रमण या फिर कोई महामारी. इस प्रकार की मुसीबत से लड़ने के लिए एक करोड़ बार महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करना चाहिए
यदि आपने कोई बुरा सपना देखा है या फिर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है और तमाम इलाज उपचार के बाद भी कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है तो विधिपूर्वक महामृत्युंजय मन्त्र का जाप सवा लाख बार करे.
यदि आप या आपके कोई परिजन मित्र किसी यात्र पर जा रहे है और आपको उनके कुशल मंगल की फ़िक्र है तो महामृत्युंजय मन्त्र का एक हज़ार बार जाप करना चाहिए. इससे यात्रा निर्विघ्न संपन्न होती है.
यदि आप गर्भवती है या आपके परिजनों में से किसी को संतान प्राप्ति होने वाली है तो पैदा होने वाली संतान की अच्छी सेहत और कुशल मंगल के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मन्त्रों का जाप बहुत लाभदायक होता है.
धनधान्य और व्यापार में सफलता के लिए भी सवा लाख महामृत्युंजय मन्त्रों का विधिपूर्वक जाप और हवन करना चाहिए. हवन के लिए शुद्ध घी और चार चार अंगुल लम्बाई की सुधाबल्ली लकड़ी का उपयोग करने से मनवांछित फल मिलता है.
महामृत्युंजय मन्त्र का जाप दैनिक जीवन में जाप करने से भी बहुत लाभ होता है. यदि इस मन्त्र का जाप नहीं कर सकते तो इस मन्त्र को ध्यानपूर्वक सुनने से भी लाभ की प्राप्ति होती है.
यहाँ सुनिए 21 पंडितों द्वारा विधिपूर्वक महामृत्युंजय मन्त्र का जाप.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…