- ब्र्ह्मशिरा
ब्र्ह्मशिरा एक बहुत ही खतरनाक एवं महाविनाशकारी अस्त्र था. ऐसा कहा जाता है कि यह ब्रह्मास्त्र से भी कई गुना विनाशकारी था, और ब्रह्मा जी के चार सिरों के नाम पर इसका नाम ब्र्ह्मशिरा पड़ा था.
इसका प्रयोग महाभारत के युद्ध में हुआ था. कहा जाता है कि इसका प्रयोग कृष्ण और गुरूद्रोण के अलावा सिर्फ अर्जुन और अश्वत्थामा जानते थे. परंतु अश्वत्थामा को ब्र्ह्मशिरा के बारे में अधूरा ज्ञान था. वो इस अस्त्र को चलाना तो जानते थे परंतु वापस लेना नहीं जानते थे.