महाभारत युद्ध का आगाज़ आज से हज़ारों साल पहले हुआ था.
16 नवंबर 5561 ईसा पूर्व में शुरू हुए इस महाविनाशकारी युद्ध का अंत करीब 18 दिन बाद 2 नवंबर 5561 ईसा पूर्व को हुआ था.
महाभारत युद्ध में विनाशकारी दिव्य अस्त्रों और शस्त्रों का उपयोग किया गया था, जिनका एक वार ही पृथ्वी हाहाकार मचाने की क्षमता रखता था.
प्राचीन भारत में अस्त्र शब्द का प्रयोग उन हथियारों के लिए किया जाता था, जिन्हे मंत्रो द्वारा शक्ति प्रदान कर दूर से शत्रु पर फेंका जाता है.
वहीं शस्त्र शब्द का प्रयोग ऐसे हथियारों के लिए होता था जिनका प्रयोग शत्रु के निकट जाकर किया जाता था और शत्रु को चोंट पहुंचाई जाती थी.
हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही महाविनाशकारी अस्त्रों और शस्त्रों के बारे में, जिनका इस्तेमाल हजारों साल पहले महाभारत के युद्ध में किया गया था.