ENG | HINDI

“मैड मैक्स” पागलपन भरा रोमांच है या कुछ और !

Mad-Max-Fury

मैड मैक्स कोई शक नहीं पिछले 5-6 सालों में बनी सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से है पर क्या ये सिर्फ एक पागलपन भरा एक्शन है या फिर उस से कहीं ज्यादा गौर से देखने पर पता चलता है की मैड मैक्स एक पोस्ट अपोकालिप्टिक Sci Fi एक्शन नहीं बल्कि हमारे आज और आने वाले कल का एक दर्पण है.

मैड मैक्स की कहानी में Immorten Joe है जो पानी और तेल के बल बूते सबको कण्ट्रोल करता है.

कुछ कुछ आज के अमेरिका की तरह.

मैड मैक्स में पैसा तकनीक आराम से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है हथियार तेल खाना पानी और जिसके पास इसका कण्ट्रोल है वो सब पर राज करता है.

अमीर गरीब बड़ा छोटा कुछ नहीं सिर्फ दो ही केटेगरी है शोषक और शोषित!

इसी तरह मैड मैक्स में Immorten Joe खूबूसूरत लड़कियों को कैद करके रखता है और उनका काम होता है स्वस्थ बच्चे पैदा करना ठीक वैसे ही जैसे बोको हरम और इस्लामिक स्टेट के आतंकी करते है

और लड़कियों की तादाद इतनी कम है की उनको सबसे बचा कर कैद में रखा जाता है!

ठीक वैसा ही जैसा हरियाणा या उत्तेर प्रदेश के कुछ इलाके जहाँ लड़कियों की तादाद इतनी कम हो गयी है की एक लड़की को चार चार के साथ ब्याह दिया जाता है

मैड मैक्स एक चेतावनी है.

मैड मैक्स एक आइना है.

ये बताने का की अगर अब भी नहीं बदले तो धीरे धीरे हम उसी जंगली पागलपन वाले जुनूनी भविष्य में पहुच जायेंगे जहाँ से लौटना नामुमकिन होगा …

Article Tags:
· · ·
Article Categories:
हॉलीवुड