Categories: विशेष

जानिए राशि के अनुसार कितने रोमांटिक है आप और कौन है आपका बेस्ट मैच

राशियां या साईन दो तरह की होती हैं.

एक चन्द्र राशि जो कुडंली के अनुसार होती हैं. यानि इसके लिए आपको अपनी  जन्म तारीख और जन्म का समय मालूम होना चाहिए. कई बार कई लोगो के पास इतनी जानकारी नहीं होती हैं.

तब क्या किया जाए इसका उपाय है सूर्य राशि यानि सन साईन जो  कि जन्म के महीने के अनुसार होती है. बस आपको अपना मंथ ऑफ बर्थ पता होना चाहिए. 

आईए जानते है सूर्य राशि के अनुसार कितने रोमांटिक है आप और कौन है आपका बेस्ट मैच.

1.  एरिज- (Aries)

एरिज सबसे पहली सनसाईन मानी जाती है. ये प्रतीक है भेड़ का इस वजह से इसे बच्चों जैसी साईन भी कहा जाता हैं यानि चंचलता बहुत होती हैं इनमें ये कब खुश होंगे या फिर कब  नाराज़ ये कहना मुश्किल है. जहां तक बात लव लाईफ़ की है तो ये लोग पहली प्राथमिकता करियर को देते हैं जिसके वजह से ये अपने प्रेमी या प्रेमिका पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते  हैं. अगर इनके इस नेचर के साथ तालमेल बिठाने वाला साथी मिल जाए तो इनकी  लव-लाईफ़ बेहतरीन चल सकती हैं.ये एक ऐसी सन-साईन होती है जो कि अपने जीवन-साथी जीवन में विविधता और नई उर्जा लाते हैं. कभी-कभी इन्हें अपनी जिंदगी में धोखे का सामना भी कर सकता हैं.  बेस्ट पार्टनर:– एरिज, लिओ, जेमिनी, और एक्वेरियस सन साईन के पार्टनर इनके लिए बेहतरीन होते हैं.

२.  टॉरस- (Taurus)

इन्हें काफी संतुलित और बेलेंस्ड नेचर का व्यक्ति कहा जाता हैं. ये रुढ़ीवादी नेचर के होते हैं. ये अपनी लव लाईफ़ को बराबर वक्त देने की कोशिश करते हैं. अपने रिश्ते बनाते ये वक्त पैसो को भी महत्व देते हैं. बेस्ट मैचेस:– टॉरस, कैंसर, वर्गो, कैप्रिकॉन, पाईसेस

3. जेमिनी- (Gemini)

ये अपने पार्टनर के नेचर के मुताबिक अपने नेचर को चेंज कर लेते है. ये काफी डोमिनेटिंग नेचर वाले शख्स के साथ भी एडजस्ट कर सकते हैं. जेमिनी बुद्धिमत्ता की प्रतीक भी मानी जा सकती है. इनके दिल की बात को जान पाना भी बेहद मुश्किल होता है. बेस्ट मैचेस:– एरिज़, लिओ, लिब्रा, एक्वेरियस

4. कैंसर- (Cancer)

इस राशी के बारें में कहा जाता हैं कि हर चीज़ हद से ज्यादा करते है. चाहे वो प्यार हो या फिर नाराज़गी हो. लेकिन इनकी एक खूबी होती है कि ये झगड़ा होने के बाद उसे सुलझाने की  कोशिश जरुर करते है. इन लोगो का व्यक्तित्व नारियल की तरह होता हैं, जो उपर से कड़क दिखता है साथ ही अंदर से नर्म भी होता हैं.  बेस्ट मैचेस:– टॉरस, कैंसर, स्कॉर्पियों, पाईसेस

5.  लिओ- (Leo)

इस को ईमानदारी और बहुत ज्यादा प्यार करने वाली राशि के तौर पर जान जाता हैं. इन्हें आत्मकेंद्रित यानि सेल्फसेंटर्ड भी कहा जा सकता है. साथ ही लोग काफी महत्वाकांक्षी भी होते हैं कभी-कभी किसी चीज़ को पाने के लिए दिन रात एक कर देते है इस वजह से अपने परिवार को भी समय भी दे देते हैं. इनकी एक बात ख़ास है कि ये जिसे भी चाहते है वो उन्हें दुनिया का सबसे ख़ास इंसान है ऐसा अहसास है. बेस्ट मैचेस:- एरिज़, जेमिनी, लिओ, सेजिटेरियस

6.  वर्गो- (Virgo)

ये रुढ़ीवादी होने के साथ-साथ भरोसेमंद भी होते हैं. वर्गो आदमी के लिए कहा जाता है. इनका स्वभाव काफी शांत होता है इसलिए महिलाएं इनकी तरफ आकर्षित होती हैं. ये काफी मनमोहक, प्रेक्टिकल होते हैं. साथ ही ये अपने आसपास रहने वालों का ख़ास ध्यान होता है विशेष रुप से अपने पार्टनर का. बेस्ट मैचेस:– टॉरस, कैंसर, वर्गो, कैप्रिकॉन

7.  लिब्रा- (Libra)

लिब्रा इस राशि के लोग हर मामले में अच्छे होते है. यहां तक कि अपने रिलेशनशिप में भी ये ईमानदार रहते है. इन्हे अपने पार्टनर के लिए अपनी खुशी भी दांव पर लगा देते हैं. अपने पार्टनर के साथ किसी भी तरह का विवाद करने बजाए उसे टालने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी ये लोग बेहद फ्लर्टी हो जाती और कम गहराई वाले भी होते हैं. कभी-कभी जरुरत से ज्यादा खर्चीले भी हो जाते है. बेस्ट मैचेस:– जेमिनी, लिओ, सेजिटेरियस, एक्वेरियस

8.  स्कार्पियों- (Scorpio)

ये लोग काफी रोमेंटिक होते है, ख़ासकर नजदीकी के मामले में. ऐसे में ये काफी रोमांटिक और सेंसुअस पार्टनर की चाहत रखते हैं. ये काफी संवेदनशील और इमोशनल भी होते हैं. हालांकी ये अपने इमोशन्स जाहिर हमेशा ही करे ऐसा जरुरी नहीं. सेंसुअस होने के साथ-साथ ये लोग काफी धार्मिक भी होते हैं. बेस्ट मैचेस:- कैंसर ,वर्गो ,पाईसेस, स्कॉर्पियों

9.  सेजीटेरियस- (Sagittarius)

इस राशी के लोग जिंदगी के लिए काफी सकारात्मक रवैया रखते है. साथ इनकी सोच भी काफी बड़ी होती हैं. कई ख़ामियों के बावजूद ये लोग अपने पार्टनर की खूबियां गिनने में आगे होता हैं. ये काफी मजबूत रिलेशनशिप बनाने में विश्वास रखते है साथ ही में एक स्वतंत्रता की चाहत भी रखते हैं जो कि एक सफल रिलेशनशिप के लिए बेहद जरुरी हैं. बेस्ट मैचेस:– एरिज़, लिओ, लिब्रा, एक्वेरियस

10.  केप्रीकॉन- (Capricorn)

ये काफी स्थाई और गंभीर किस्म के नेचर वाले होते है. हालांकि ये जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते हैं. ये अपने पार्टनर से लगातार अटेंशन या कहें कि लगाव की जरुरत महसूस करते हैं. बेस्ट मैचेस:– टॉरस , वर्गो, स्कॉर्पियो ,पाईसेस.

11.  एक्वेरियस- (Aquarius)

ये अपने पार्टनर के लिए एक आदर्श की तरह होते है, ये बेहद आकर्षक और करिश्माई व्यकित्व के  होते हैं और काफी ईमानदार भी होते है. बेस्ट मैचेस:– एरिज, जैमिनी, लिब्रा,सेजीटेरियस ,एक्वेरियस.

12. पाईसेस- (Pieces)

इस राशि के लोग काफी आकर्षक होते है. ये काफी इमोशनल होते हैं. इनके साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाने के लिए आपको इनको अच्छा समय भी देना पड़ेगा इसके बदले में आपको ईमानदारी और ढ़ेर सारा प्यार मिलेगा. इनकी एक खामी है कि ये जल्दी ही गुस्सा भी हो जाते हैं. बेस्ट मैचेस:– टॉरस कैंसर कैप्रीकॉन, पाईसेसतो देखा आपने कि सूर्य राशि यानि सनसाईन भी आपकी लव-लाईफ के बारें में बहुत कुछ कहती है.

इसे सूर्य राशि से भविष्य देखने की विधि वेस्टर्न कल्चर में काफी प्रचलित है

साथ ही भारत में भी बहुत से लोग इसमें विश्वास करते हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago