बॉलीवुड

प्यार का कोई मज़हब नहीं होता ! इन 30 हस्तियों ने किया साबित

कहते हैं प्यार का मज़हब नहीं होता – प्यार का धर्म नहीं होता.

जब किसी से प्यार हो जाए तो जाति-धर्म की दीवारें भी उन्हे एक होने से नहीं रोक सकती.

बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही हस्तियां है जिन्होंने मज़हब की दीवारों को तोड़कर दूसरे धर्म से अपना साथी चुना और ये साबित किया कि प्यार का मज़हब नहीं होता,

चलिए देखते है कौन कौन सी वो हस्तियाँ है जिन्हों ने साबित किया कि प्यार का मज़हब नहीं होता.

1- करीना कपूर और सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान, साल 2014 में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधें. करीना पंजाबी परिवार से आती हैं जबकि सैफ क्रिकेटर नवाब मंसूर अली पटौदी और शर्मिला टैगौर के बेटे हैं.

2- शाहरुख खान और गौरी छिब्बर

गौरी एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से आती हैं जबकि शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से. 18 साल की उम्र में एक पार्टी में शाहरुख  और गौर की मुलाकात हुई. काफी फैमिली ड्रामे के बाद आखिरकार दोनों 1991 में शादी के बंधन में बंध गए.

 

3- आमिर खान और किरण राव

रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान की मुलाकात किरण राव से फिल्म ‘लगान’ के दौरान हुई. दोनों की आंखे चार हुई और दोनों ने 2011 में शादी कर ली.

4-ऋतिक रौशन और सुजैन खान

पंजाबी परिवार से आनेवाले ऋतिक रौशन ने मुस्लिम परिवार की सुजैन खान से साल 2000 में शादी कर ली. हालांकि ऋतिक पहले से ही सुजैन से प्यार करते थे लेकिन अपने प्यार का इज़हार करने से डरते थे. शादी के कई साल बाद, दोनों साल 2014 में कानूनी तौर पर अलग हो गए.

 

5- अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई अरबाज़ खान ने हिंदु परिवार से आनेवाली अभिनेत्री मलाइका अरोरा से 1998 में शादी कर ली.

6- सोहेल खान और सीमा सचदेव

सलमान के भाई सोहेल खान ने भी पंजाबी परिवार से आनेवाली सीमा सचदेव से शादी कर ली. इनके प्यार की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. दोनों ने घर से भागकर पहले तो आर्य समाज में शादी की फिर निकाह किया.

7- अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री

अतुल अग्निहोत्री एक ब्राह्मण परिवार से है और उन्हे सलमान की बहन अलविरा खान से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

8- अवंतिका मलिक और इमरान खान

अभिनेता इमरान खान मुस्लिम परिवार से हैं लेकिन उन्हे अवंतिका मलिक नाम की पंजाबी गर्ल से प्यार हो गया. फिर क्या था दोनों ने अपने प्यार को शादी के रिश्ते में बदल दिया.

 

9- कुणाल खेमू और सोहा अली खान

सोहा अली खान और कुणाल खेमू लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि शादी से पहले दोनों कुछ समय तक लिव इन रिलेशनशिप में भी थे.

10- उर्मिला मातोंडकर और मिर मोहसीन अख्तर

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कश्मीरी उद्योगपति मिर मोहसीन अख़्तर से शादी की. उर्मिला के पति मुस्लिम हैं और उर्मिला से करीब 10 साल छोटे भी हैं.

11-  अरशद वारसी और मारिया गोरेटी

कैथलिक परिवार से आनेवाली मारिया से अभिनेता अरशद वारसी को प्यार हो गया और दोनों ने साल 1999 में शादी कर ली.

12- ज़ायेद खान और मलाइका पारेख

ज़ायेद खान ने भी मज़हब की दीवार को तोड़ते हुए अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड मलाइका पारेख से शादी कर ली. दोनों 2005 में शादी के बंधन में बंधे.

13- संजय दत्त और दिलनवाज़ शेख (मान्यता)

दिलनवाज़ शेख यानि मान्यता की एंट्री संजय दत्त के जीवन में साल 2006 में हुई. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों की उम्र में करीब 19 साल का फासला है.

14- सुनिल शेट्टी और माना कादरी

17 साल की उम्र में अभिनेता सुनिल शेट्टी की मुलाकात माना कादरी से हुई. माना मुस्लिम हैं जबकि सुनिल हिंदू, 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली.

15- मनोज वाजपेयी और शबाना रज़ा

शबाना रज़ा अपनी पहली फिल्म ‘करीब’ की रिलीज़ के दौरान अभिनेता मनोज वाजपेयी से मिली. दोनों एक-दूसरे के करीब आए और 1998 में दोनों ने शादी कर ली.

16- जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख

अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और अभिनेता रितेश देशमुख साल 2012 को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने पहले मराठी रीति-रिवाज से शादी की फिर चर्च में जाकर शादी ईसाई धर्म के आनुसार शादी की.

17- अमृता अरोरा और शकील लडाक

अमृता अरोरा ने मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखनेवाले शकील लडाक से साल 2009 में शादी की. दोनों ने पहले निकाह किया उसके बाद चर्च में शादी की. कहा जाता है कि शादी से पहले ही अमृता प्रेगनेंट हो गई थी जिससे दोनों को जल्दबाज़ी में शादी करनी  पड़ी.

18- फराह खान और शिरीष कुंदर

फराह खान और शिरीष कुंदर की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई और दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने साल 2004 में शादी की. फराह शिरीष से उम्र में करीब 8 साल बड़ी है.

19- अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया

मॉडल मेहर जेसिया और अभिनेता अर्जुन रामपाल ने 1998 में शादी की. आपको बता दें कि अर्जुन हिंदू सिख हैं जबकि जेसिया पारसी है. 2015 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.

20- फरहान अख्तर और अधुना भबानी

फरहान अख्तर और अधुना भबानी करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. उसके बाद साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली. फरहान अख्तर जावेद अख्तर के बेटे हैं जबकि अनुधा एक बंगाली अभिनेता की बेटी हैं.

21- सुनिल दत्त और नरगिस

फिल्म मदर इंडिया के सेट पर जब आग लग गई थी तब सुनिल दत्त ने नरगिस की जान बचाई थी. इसी फिल्म के दौरान नरगिस और सुनिल दत्त के बीच नज़दीकियां बढ़ी और दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद नरगिस ने हिंदु धर्म को अपनाते हुए अपना नाम बदलकर निर्मला दत्त कर लिया.

22- शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर नवाब मंसूर अली पटौदी ने मज़हब को दरकिनार करते हुए अपने प्यार को अहमियत दी और दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. शर्मिला बंगाली परिवार से हैं जबकि नवाब पटौदी मुस्लिम परिवार से.

23- नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक

साल 1975 में एक प्ले के रिहर्सल के दौरान नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के बीच प्यार हो गया. दोनों के मज़हब अलग थे बावजूद इसके दोनों ने शादी कर ली.

24- मयूर माधवानी और मुमताज़

बीते ज़माने की  मशहूर अभिनेत्री मुमताज का अपने फ़िल्मी करियर के दौरान मयूर माधवानी से प्यार परवान पर चढ़ा. जिसके बाद दोनों ने साल 1974 में शादी कर ली.

25- आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब

‘कलंक का टीका’ के सेट पर आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब की मुलाकात हुई. दोनों ने साल 1986 में शादी कर ली. ज़रीना वहाब मुस्लिम हैं और आदित्य पंचोली से 6 साल बड़ी है. जबकि आदित्य हिंदू परिवार से हैं.

26- राज बब्बर औऱ नादिरा ज़हीर

1975 में नादिरा ज़हीर की मुलाकात राज बब्बर से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी. पांच महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.

27-मोहम्मद अज़हरूद्दीन और संगीता बिजलानी

मोहम्मद अज़हरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे. जबकि संगीता बिजलानी सलमान खान को डेट कर रही थी. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब साल 1996 में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. संगीता का सलमान से ब्रेक अप हो गया और अज़हरुद्दीन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया.

28- फारुक शेख और रुपा जैन

फारुक शेख और रुप जैन की मुलाकात मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुई थी. दोनों एक साथ थिएटर करते थे और बाद में दोनों ने शादी कर ली.

29- मोहसीन खान और रीना रॉय

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान और बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय ने 1983 में शादी की थी. शादी के बाद दोनों में मुंबई में रहते थे. वक्त के साथ दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आई और दोनों ने तलाक ले लिया.

30- सलीम खान और सुशीला चरक

सलमान खान के पिता सलीम खान ने पहले सुशीला चरक से शादी की जो मराठी ब्राह्मण परिवार से आती हैं. लेकिन बाद में फिर उन्होने हेलन से भी शादी की.

ये हैं बॉलीवुड की वो तमाम हस्तियां जिन्होने मज़हब से परे जाकर अपना जीवनसाथी चुना और दुनिया के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की.

इन्हों ने साबित किया कि प्यार का मज़हब क्या होता है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago