ENG | HINDI

आप सिर्फ प्यार कीजिये! आपके प्यार के प्रोब्लेम्स इनको सँभालने दीजिये!

लव कमांडो ग्रुप

भारत एक ऐसा देश है, जहाँ राधा कृष्ण की मूर्ति मंदिरों में पूजी जाती है…

उनके प्रेम की लीलाएं सुनाई जाती है. राम सीता का स्वयंबर सम्मान पूर्वक किया जाता है.

लेकिन अपने बच्चो के प्रेम को स्वीकार नहीं किया जाता है!!!

भारत में कृष्ण और राम की पूजा बिना जाति, धर्म बंधन के की जाती है लेकिन बच्चो के प्रेम और जीवन को जाति  बंधन में बांध दिया जाता है.

आज भी देश में प्रेम संबंधो पर पारिवारिक और सामाजिक रोक लगाई जाती है और विरोध किया जाता है. इस विरोध के कारण हज़ारो युवा आत्महत्या कर लेते है या परिवार, समाज, जाति, धर्म और गाँव वाले मिलकर उनकी हत्या कर देते है.

ऐसे में एक समूह जिसने प्रेमी जोड़ों को पारिवारिक, सामाजिक और जाति के जुल्मों से बचाने के लिए एक ग्रुप – लव कमांडो ग्रुप – बनाया है जो इन प्रेमियों की मदद कर उनको इसके शोषण और अत्याचार से बचाकर नई  ज़िन्दगी देते  है.

तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.

  • इसका पूरा नाम  लव कमांडो ग्रुप एंड शेल्टर होम है, जो सिर्फ और  सिर्फ प्रेमी जोड़ियों के मदद के लिए बनाया गया है.
  • यह  एक हेल्प लाइन ग्रुप  है जिसकी शुरुवात 7 जुलाई 2010 में हुई थी.
  • इस समूह की शुरुवात 200 लोगो ने मिलकर की थी. लेकिन आज इस समूह में अनगिनत लोग शामिल हो चुके है.
  • यह ग्रुप दिल्ली और एन सी आर से संचालित होता है. इन जगहों में इनके स्थाई रूप से कुल 7 कार्यालय है. शुरुवात में इनके कार्यालय सामाजिक आक्रोश के कारण अस्थाई थे.
  • इस ग्रुप के 2 हेल्पलाइन नम्बर और देश के कुल 12 शहरो में फैले हुए है और आवश्यकता पड़ने पर इनका समूह बाहरी जगह रहने वाले प्रेमी जोड़ों की मदद करने वहां भी पहुँच जाते हैं, जहाँ इनके कार्यालय नहीं है.
  • दिल्ली और एनसीआर में इसके २ होम शेल्टर समूह है. लेकिन देश के बाकी हिस्सों में जरुरत अनुसार यह अस्थाई शेल्टर होम बनाते रहते है.
  • इनके सदस्यों के अनुसार एक दिन में इनके पास सैकड़ो कॉल आते है और अब तक इन्होने  40 हज़ार जोड़ियों की मदद की है.
  • यह लव कमांडो ग्रुप प्रेमी जोड़ियों को शादी कराकर पारिवारिक जीवन शुरू करने में मदद करते हैं.
  • इस लव कमांडो ग्रुप से जुड़े लोग अच्छे पेशे के लोग है, जैसे इसमें पत्रकार, डॉक्टर, शिक्षक, वकील सब शामिल है.
  • इनके समूह वाले प्रेमी जोड़ों को पारिवारिक अत्याचार और समस्याओं से बचने में सलाह देते है, जरुरत पड़ने पर खुद वह जाकर परिवार वालो को समझाते है और पारिवारिक अत्याचार के शिकार प्रेमी जोड़ी बहार निकालकर उनके रहने खाने और विवाह की निशुल्क व्यवस्था भी कराते है.
  • इन प्रेमी जोड़ों के विवाह धूमधाम से करते है और इनका विवाह सामाजिक तरीके से पंडित और वकीलों द्वारा कराया जाता है.
  • इनका मनना है कि एक लड़का जब 18 साल की उम्र में  वोट देकर देश चलाने के लिए सरकार चुन सकता है तो अपना जीवन साथी भी चुन सकता है.
  • यह समूह प्रेमी जोड़े की मदद कने के साथ साथ प्रेमी जोड़े को ऑनर किलिंग से भी बचाता है.

ये थी कहानी लव कमांडो ग्रुप की. जिन प्रेमी जोड़ों को प्रेम के कारण पारिवारिक सामाजिक और जातिगत अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, वह इस लव कमांडो ग्रुप से मदद ले सकते है.

यह लव कमांडो ग्रुप सिर्फ प्रेमी जोड़ियों की मदद के लिए ही बनाया गया है.