ENG | HINDI

जब पब्लिक में दिखे बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज के बॉडी पर लव बाइट्स !

सेलिब्रिटीज के लव बाइट्स

बॉलीवुड के सितारे भले ही अपने प्यार को दुनिया की नज़रों से छुपाने की लाख कोशिश ही क्यों ना कर लें लेकिन प्यार किसी से नहीं छुपता है.

भले ही बॉलीवुड के सितारे अपनी पर्सनल लव लाइफ के बारे में खुलकर बात करने से कतराते हैं लेकिन अपने प्यार को छुपानेवाले इन सितारों की मोहब्बत का राज दुनिया के सामने खुल ही जाता है.

आज हम आपको देखते है सेलिब्रिटीज के लव बाइट्स – जिन्होंने अपने लव बाइट को छुपाने की कोशिश तो की लेकिन कैमरे की नजर से बच नहीं सके.

पब्लिक में दिखे सेलिब्रिटीज के लव बाइट्स

1 – शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही लड़कियों को अपना दीवाना नहीं बनाते बल्कि असल जिंदगी में भी वो रोमांस के किंग हैं. फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग से पहले शाहरुख को लव बाइट के साथ कैमरे में कैद किया गया था. जिसमें शाहरुख के गले पर लव बाइट के निशान साफ दिख रहे थे.

2 – सलमान खान

वैसे तो बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान अब तक खुद को वर्जिन बताते हैं लेकिन उनके गर्दन पर दिखनेवाला लव बाइट कुछ और ही कहानी बयान करता है. जी हां सलमान खान भी लव बाइट के साथ कैमरे में कैद हो चुके हैं.

3 – सैफ अली खान

एक वक्त सैफ अली खान भी लव बाइट के साथ नजर आ चुके हैं. उस वक्त सैफ अली खान के गर्दन पर लव बाइट का निशान काफी चर्चा में रहा. बताया जाता है कि सैफ के गर्दन पर नजर आ रहा ये निशान उस वक्त का है जब करीना से उनकी नज़दीकियां बढ़ रही थी.

4 – करीना कपूर खान

बॉलीवुड की बेबो उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब वो एक बैकलेस ड्रेस पहनकर इवेंट में शिरकत करने पहुंची. लेकिन कैमरे में उनकी पीठ पर नजर आनेवाले नाखूनों  और लव बाइट के निशान कैप्चर हो गए. खबरों के मुताबिक ये निशान करीना की पीठ पर लव मेकिंग के दौरान आए थे.

5 – प्रियंका चोपड़ा

गर्दन पर लव बाइट वाली प्रियंका की इस तस्वीर ने काफी दिनों तक मीडिया में सुर्खियां बटोरी. बताया जा रहा था कि प्रियंका के गले पर दिखनेवाला यह निशान लव बाइट का है लेकिन किसका इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था.

6 – कैटरीना कैफ

सलमान से ब्रेकअप के बाद जब कैटरीना कैफ रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं तब कुछ फोटोज में उनकी गर्दन पर लव बाइट जैसे निशान दिखाई दिए थे. जिसके बाद कैटरीना काफी वक्त तक चर्चा में रहीं.

7 – दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ है लेकिन एक वक्त दीपिका भी लव बाइट के साथ पब्लिक में नज़र आ चुकी हैं. बताया जाता है कि उस वक्त दीपिका रणबीर कपूर के बेहद करीब हुआ करती थीं.

ये है सेलिब्रिटीज के लव बाइट्स – बहरहाल इन सितारों ने पब्लिक में अपने लव बाइट को छुपाने की काफी कोशिश की लेकिन लव बाइट्स ने बगैर कुछ कहे सारी दुनिया को इनके प्यार की सारी हकीकत बता दी.