7. असल में राधा से कृष्ण प्रेम करते थे किन्तु जब वृन्दावन को छोड़कर कृष्ण मथुरा आ गये तो यहाँ यही तय हुआ था कि अगर राधा-कृष्ण मिलते हैं तो गाँव वाले तरह-तरह की बातें बनायेंगे और तब आने वाले समय में भक्त इसी प्रेम की खातिर लड़ा करेंगे और सोच विचार कर यह प्रेम आधा रखा गया था. ताकि राधा-कृष्ण की पवित्रता कभी भंग ना हो.