3. गंगा-
भगवान् शिव की जटाओं में माता गंगा बैठती हैं. इस बात के पीछे एक कहानी ये हैं कि जब गंगा मैय्या को धरती पर लाने की बात हुई तो यह समस्या उत्पन्न हो गयी कि उनके तीव्र वेग को सीधे धरती में उतारा गया तो वह धरती चिर कर पाताल में उतर जायेंगी, तब भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में उतारने की बात कही थी.