आज भी मौजूद है तपोस्थली ‘कामेश्वर धाम कारो’
उत्तर प्रदेश के बलिया में मौजूद है कामेश्वर धाम.
इस धाम को लेकर मान्यता है कि यही वो जगह है जहां शिव ने कामदेव को जलाकर भस्म किया था.
इसके प्रमाण के तौर पर आज भी यहां वह आधा जला हुआ, हरा भरा आम का पेड़ है, जिसके पीछे छिपकर कामदेव ने समाधि मे लीन भोले नाथ को जगाने के लिए पुष्प बाण चलाया था.
ये थी कामदेव को भस्म करने की कहानी.
गौरतलब है कि कामदेव ने न सिर्फ भगवान शिव की तपस्या भंग की थी बल्कि ऐसा करके उन्होंने शिव को क्रोध भी दिलाया था. और जब भगवान शिव क्रोध में आकर अपनी तीसरी आंख खोलते हैं तो उनकी क्रोधाग्नि में हर कोई भस्म हो जाता है जैसे कामदेव भस्म हुए थे.