विशेष

महादेव ने तीसरी आँख खोलकर कामदेव को भस्म क्यों किया?

देवताओं के सेनापति कामदेव को काम वासना और प्रेम का देवता कहा जाता है.

संपूर्ण जगत के लोगों में काम इच्छा को जगानेवाले कामदेव ही हैं.

लेकिन सवाल है कि कामदेव से ऐसा कौन सा अपराध हो जाता है कि स्वयं भगवान शिव अपनी तीसरी आंख से कामदेव को जलाकर भस्म कर देते हैं.

पौरणिक मान्यताओं के मुताबिक कामदेव को भस्म करने की कहानी कुछ ऐसी है.

सती के वियोग में शिव ने ली समाधि

शिवपुराण की एक कथा के मुताबिक एक बार राजा दक्ष ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया था. इस यज्ञ के दौरान  अपने और अपने पति शिव का अपमान न सह पाने की वजह से माता सती ने हवन कुंड की पवित्र अग्नि में कूदकर आत्मदाह कर लिया.

माता सती के आत्मदाह की खबर सुनते ही शिव क्रोध में आकर तांडव करने लगे. उनके तांडव से पूरे संसार में हाहाकार मच गया. इससे घबराए देवताओं ने भगवान शिव से तांडव रोकने का आग्रह किया. जिसके बाद शांत होकर हज़ारों वर्षों के लिए भोलेनाथ समाधि में लीन हो गए.

तारकासुर का देवलोक में आतंक

भगवान शिव की समाधि के दौरान ही राक्षस तारकासुर ने अपने तप से ब्रह्मा जी को प्रसन्न करके ऐसा वरदान मांग लिया, जिससे उसकी मृत्यु केवल शिव पुत्र द्वारा ही हो सकती थी. तारकासुर को लगता था कि शिव कभी समाधि से बाहर नहीं आएंगे. इसके चलते वो खुद को अमर समझने लगा और स्वर्ग लोक में आतंक मचाने लगा.

तारकासुर के वध के लिए भगवान शिव का विवाह करना ज़रूरी था और उतना ही ज़रूरी था उनका समाधि से बाहर आना.

भगवान शिव को समाधि से जगाने के लिए सभी देवताओं ने कामदेव को सेनापति बनाकर यह कार्य सौंप दिया.

कामदेव ने की शिव की तपस्या भंग

कामदेव शिव तपोस्थली पर पहुंचे और तरह-तरह के प्रयोग करके शिव का ध्यान भंग करने में लग गए. ताकि शिव और पार्वती का मिलन हो सके.

कामदेव ने खुद को आम के पेड़ के पत्तो के पीछे छुपाकर शिवजी पर पुष्प बाण चलाया, जो सीधे भगवान शिव के हृदय में जा लगा. पुष्प बाण की वजह से शिवजी की समाधि टूट गई और कामदेव उनकी तपस्या भंग करने में सफल हो गए.

 

शिव की तीसरी आंख ने कामदेव को भस्म किया

अपनी समाधि टूट जाने से भगवान शिव बहुत क्रोधित हो गए, क्रोध में आकर उन्होंने अपनी तीसरी आंख खोल ली और आम के पेड़ के पत्तो के पिछे खड़े कामदेव को भस्म कर दिया.

कामदेव को फिर से जीवनदान

कामदेव की पत्नी रति अपने पति के भस्म को देखकर रोने लगी और भोलेनाथ से विनती करने लगी कि उसे उनका पति फिर से लौटा दें. जिसके बाद शिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि द्वापर युग में भगवान कृष्ण के पुत्र के रुप में फिर से कामदेव जन्म लेंगे.

आज भी मौजूद है तपोस्थली कामेश्वर धाम कारो

उत्तर प्रदेश के बलिया में मौजूद है कामेश्वर धाम.

इस धाम को लेकर मान्यता है कि यही वो जगह है जहां शिव ने कामदेव को जलाकर भस्म किया था.

इसके प्रमाण के तौर पर आज भी यहां वह आधा जला हुआ, हरा भरा आम का पेड़ है, जिसके पीछे छिपकर कामदेव ने समाधि मे लीन भोले नाथ को जगाने के लिए पुष्प बाण चलाया था.

ये थी कामदेव को भस्म करने की कहानी.

गौरतलब है कि कामदेव ने न सिर्फ भगवान शिव की तपस्या भंग की थी बल्कि ऐसा करके उन्होंने शिव को क्रोध भी दिलाया था. और जब भगवान शिव क्रोध में आकर अपनी तीसरी आंख खोलते हैं तो उनकी क्रोधाग्नि में हर कोई भस्म हो जाता है जैसे कामदेव भस्म हुए थे.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago