रामायण के अनुसार हनुमान विवाहित नहीं थे.
लेकिन पाराशर सहिंता में हनुमान विवाह का वर्णन मिलता है. पाराशर संहिता की मान्यता ही खम्मम ज़िले के इस मंदिर में प्रचलित है. पाराशर सहिंता के अनुसार हनुमान का विवाह सूर्यपुत्री सुर्वंचला से हुआ था. खम्मम के मंदिर में भी हनुमान की मूर्ति सुरवंचला के साथ ही स्थापित है.
आगे देखिये क्यों करना पड़ा हनुमान को सुर्वंचला से विवाह