विशेष

बजरंगबली के अद्भूत रूप जिसको देखकर सारी मनोकामना पूर्ण होगी!

संकट मोचन हनुमान के कई नाम है और नाम के साथ साथ उनके कई रूप भी है.

हुनमान को बजरंगबली, संकटमोचन, मारुतिनंदन, केसरीनंदन, पवनपुत्र, महावीर, बालाजी, सालासार, और भी अनेको नाम से अलग अलग जगह पूजे जाते है और अलग अलग रूपों में विराजमान है.

आज हम आपको हनुमानजी के बहुत सारे रूपों का दर्शन कराएँगे.

यह रूप कई जगह मंदिर में मिलते हैं तो कई जगह तस्वीरों के रूप में देखे जा सकते है.

तो आइये देखते है बजरंगबली के  रूप

1.  इलाहाबाद में बड़े हनुमान मंदिर संगम क्षेत्र में स्थित है. यह मंदिर पुराने किले से लगा हुआ है, जहाँ पर यह प्रतिमा स्थित है यहाँ बजरंगबलि के अलग रूप में दर्शन होता है.  इसकी लम्बाई 20 फीट लम्बी है. इस मंदिर में  गंगा का पानी  बाढ़  में अंदर आ जाता है, तब इस मूर्ति को दूसरी जगह सुरक्षित रख देते है और पानी का स्तर नीचे आने पर पुनः स्थापित कर दिया जाता है.

2.  गुजरात जामनगर में बजरंगबली के श्री बालाजी के रूप में  प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर में  1964  के बाद सबसे ज्यादा लम्बे वक़्त तक राम नाम जप का  विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

3.  सालासर बालाजी  राजस्थान चूरू जिले में प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर में भी बजरंगबली के एक अलग रूप का दर्शन मिलता है सालासर वाले बालाजी नाम से विख्यात  है इसकी प्रतिमा में दाढ़ी और मूंछों रखे हुए है.

4.  जमसवली मध्य प्रदेश में लेटे  हुए बजरंगबली के रूप में मूर्ति स्थापित है यह मूर्ति नींद की स्थिति में रहती है  यह मंदिर भी एक प्रसिद्ध मंदिर में से एक है.

5.  पाणु पोल  हनुमानजी का यह  मंदिर राजस्थान के अलवर जिले में है. यहाँ बजरंगबली के एक अलग रूप में दर्शन होता है . हनुमानजी का यह एक  अद्भूत मंदिर  है.

6.  कर्मंघट हनुमान मंदिर सागर रोड  के रास्ते  में कर्मंघट पर है यहाँ पर भी बजरंगबली के अलग रूप है यह मंदिर राजधानी हैदराबाद की  सबसे पुराने मंदिरों में से एक है.

7.  जाम सवाली बजरंगबली का अलग रूप देखने को मिलता है यह मंदिर  छिंदवाड़ा शहर में स्थित है यह  सबसे प्राचीन  मंदिर में से एक है और यह एक चमत्कार मंदिर भी कहा जाता है.

8.  भुवनेश्वर में बजरंग बली का एक अलग रूप देखने को मिलता है. यह  हनुमान मंदिर भी अद्भूत और सिद्धि प्राप्त है.

9.  बजरंग बली का यह रूप मानसरोवर में एक व्यक्ति  द्वारा  एक गुफा के अंदर एक प्रकाश निकलते देखकर अंदर जाने पर लिया गया था उस व्यक्ति की मौत वही हो गई. बाद में उसके दोस्त ने उसके कैमरे से इस तस्वीर को प्रिंट कर वाइरल किया.

10.  यह बजरंगबली का पंचमुखी रूप है इस रूप में बजरंगबली के कई  पांच रूप दिखाई देते है.

यह सब बजरंग बलि के या अद्भूत रूप अलग अलग जगह के है जिनको मनोकामना पूर्ति के लिए सिद्धि प्राप्त और चमत्कारी रूप कहा जाता है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago