ENG | HINDI

बजरंगबली के अद्भूत रूप जिसको देखकर सारी मनोकामना पूर्ण होगी!

बजरंगबली

संकट मोचन हनुमान के कई नाम है और नाम के साथ साथ उनके कई रूप भी है.

हुनमान को बजरंगबली, संकटमोचन, मारुतिनंदन, केसरीनंदन, पवनपुत्र, महावीर, बालाजी, सालासार, और भी अनेको नाम से अलग अलग जगह पूजे जाते है और अलग अलग रूपों में विराजमान है.

आज हम आपको हनुमानजी के बहुत सारे रूपों का दर्शन कराएँगे.

यह रूप कई जगह मंदिर में मिलते हैं तो कई जगह तस्वीरों के रूप में देखे जा सकते है.

तो आइये देखते है बजरंगबली के  रूप

1.  इलाहाबाद में बड़े हनुमान मंदिर संगम क्षेत्र में स्थित है. यह मंदिर पुराने किले से लगा हुआ है, जहाँ पर यह प्रतिमा स्थित है यहाँ बजरंगबलि के अलग रूप में दर्शन होता है.  इसकी लम्बाई 20 फीट लम्बी है. इस मंदिर में  गंगा का पानी  बाढ़  में अंदर आ जाता है, तब इस मूर्ति को दूसरी जगह सुरक्षित रख देते है और पानी का स्तर नीचे आने पर पुनः स्थापित कर दिया जाता है.

बजरंगबली

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Categories:
विशेष