धर्म और भाग्य

क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश को एकदंत क्यों कहा जाता है !

भगवान गणेश एकदंत – किसी भी मांगलिक काम की शुरूआत करने से पहले भगवान गणेश की पूजा का विधान है. ऐसा माना जाता है कि सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय गणेश की आराधना से भक्तों के सभी काम निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं.

भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र भगवान गणेश के वैसे तो कई नाम हैं उन्हीं नामों में से एक है एकदंत. जी हां, भक्त अपने इस आराध्य को एकदंत भी कहकर पुकारते हैं.

भगवान गणेश की प्रतिमा में भी आपने देखा होगा कि उनके एक दांत टूटे हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश का एक दांत आखिर कैसे टूटा और उनके एकदंत कहलाने के पीछे कौन सी पौराणिक कथा प्रचलित है.

तो चलिए हम आपको बताते हैं भगवान गणेश एकदंत होने के पीछे की प्रचलित पौराणिक कथाएं.

भगवान गणेश एकदंत – कार्तिकेय जी ने तोड़ा दांत

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बचपन में गणेश बहुत शरारत किया करते थे जबकि उनके बड़े भाई कार्तिकेय काफी सरल स्वभाव के थे. प्रचलित कथा के अनुसार शरारती गणेश ने अपना बड़े भाई कार्तिकेय को अपनी शरारतों से तंग करना शुरू कर दिया.

गणेश जी की शरारत देख एक दिन कार्तिकेय जी काफी क्रोधित हो गए और उन्होंने गणपति की पिटाई कर दी जिससे उनका एक दांत टूट गया और तभी से भगवान गणेश एकदंत कहलाए.

परशुराम से युद्ध के दौरान टूटा दांत

दूसरी पौराणिक मान्यता के अनुसार एक बार परशुराम भगवान शिव से मिलने के लिए कैलाश पर्वत पर पहुंचे लेकिन द्वार पर खड़े गणेश जी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

परशुराम ने गणेश जी से काफी विनती की लेकिन वो नहीं माने आखिरकार परशुराम ने गणपति को युद्ध की चुनौती दी. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए गणेश जी ने युद्ध किया लेकिन इस दौरान परशुराम के फरसे के वार से उनका एक दांत टूट गया और भगवान गणेश एकदंत कहलाये.

गणेश जी ने अपने दांत को बनाया हथियार

तीसरी पौराणिक कथा के अनुसार गजमुखासुर नाम के एक दैत्य के आतंक से सभी देवता परेशान थे. जिसके बाद उन्होंने गजानन से उस दैत्य को मारने का आग्रह किया. मान्यताओं के अनुसार गणेश ने अपना दांत तोड़कर हाथ में रखते हुए गजमुखासुर को युद्ध के लिए चुनौती दी.

गजमुखासुर ने अपनी मृत्यु को निकट देखकर चूहे का रुप धारण कर लिया और इधर-उधर भागना शुरू किया. फिर उसे पकड़कर गणेशजी ने अपना वाहन बना लिया.

अपने दांत को बना लिया कलम

चौथी पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखने के क्रम में लेखक गणेश जी से शर्त रखी थी कि वो बोलना नहीं बंद करेंगे. ऐसे में गणेश जी ने अपना एक दांत खुद ही तोड़कर उसे कलम बना लिया.

गौरतलब है कि भगवान गणेश एकदंत कहलाए जाने के पीछे अलग-अलग पौराणिक मान्यताएं प्रचलित है जिसकी वजह से आज भगवान गणेश को उनके भक्त प्यार से एकदंत कहकर बुलाते हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago