लड़कियां हॉट लुक और पोज दिखने के लिए मेकअप, गहने, कम कपडे, खुला बदन जाने क्या क्या करती हैं.
लेकिन बिना ये कुछ किये भी लड़कियों के कुछ लुक और पोज ऐसे होते हैं जो अपने आप में बेहद हॉट और आकर्षक लगते हैं और देखनेवालों को दीवाना बना देते है.
तो आइये जानते है लड़कियों के उन लुक और पोज के बारे में.
मुंह में ऊँगली डालने
जब कोई लड़की मुंह में ऊँगली डालकर पोज देती है तो वह अपने आप हॉट दिखने लगती है. लड़कियों के इस लुक पे तो कोई भी फ़िदा हो जाएगा.
सेल्फी लेते हुए पोज देना
सेल्फी लेते समय कैमरे को देख कर लड़कियां जैसा मुंह बनाकर पोज देती है उस लुक में वह बहुत ज्यादा हॉट लगती है. लड़कियों के इस पोज और लुक को देख कर लड़के ना चाहते हुए भी दीवाने हो जाते हैं.
इशारा कर बुलाना
इशारे से किसी को बुलाना चाहे वो इशारा ऊँगली से करे या आँखों से, ऐसे पोज में लड़की बहुत ज्यादा हॉट नज़र आने लगती है. लड़की का इशारा करना ही लड़को को पागल कर देता है.
झुकते हुए नज़रे उपर उठाना
जब कोई लड़की झुकककर पलके उपर करती हैं तो लुक और पोज नज़र आता है. वह तो बस क़यामत बरसाता है. यह लुक और पोज तो अच्छे अच्छों की नियत ख़राब कर देता है.
इन लुक और पोज में लडकियों का ना तो खुला बदन दीखता है और ना ही कोई कपडे श्रृंगार या फैशन की चीजे – लेकिन ये पोज और लुक ऐसे हैं जो लड़कियों को बिना कुछ किये एक बेहतरीन हॉट लुक देते है.