विशेष

जानें, क्या है Login और इसका इतिहास !

लॉगइन – Login. कंप्यूटर के इस युग में आज लॉगइन नाम से हर कोई भली-भांति वाकिफ है. इंटरनेट की दुनियां में लॉगइन अपना विशेष महत्व रखता है.
कई वेबसाइट ऐसे हैं जिसे एक्सेस करने की खातिर लॉगिन करने की आवश्यकता होती है. जब कभी भी आप लॉगिन करते हैं, तो आपको अपनी निजी जानकारी देनी पड़ती है. जिसमें मोबाइल नंबर और आपके ईमेल इत्यादि होते हैं.
इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड के उपयोग से आप इस वेबसाइट में लॉगिन कर पाते हैं. आइए बताते हैं क्या है लॉगिन और इसका इतिहास.
लॉगइन का इतिहास
साल 1960 के दौरान लॉगिन शब्द का अविर्भाव टाइम शेयरिंग सिस्टम के साथ. और साल 1970 में बुलेटिन बोर्ड सिस्टम के साथ लॉगइन शब्द का नाम आया. वैसे शुरुआती के होम कंप्यूटर में लॉगिन का प्रयोग नहीं हुआ करता है. होम कंप्यूटर में लॉगइन की सुविधा ओएस/2, विंडोज़ एंटी और लिनक्स के आने के साथ हुआ. लॉक शब्द की उत्पत्ति चिप लॉग नाम के शब्द से हुई थी. बता दें कि काफी समय पहले समुद्रों में यात्रा के दौरान दूरी का हिसाब रखने के खातिर चिप Log का इस्तेमाल किया जाता था. दोस्तों लॉगइन, साइन इन तथा लॉगऑन, ये सभी वैसे तो एक जैसे ही हैं. लेकिन इन सब में थोड़ा-बहुत का फर्क होता है.
लॉगइन करने की प्रक्रिया
लॉगिन आपको उस इंटरनेट पेज को एक्सेस करने देता है, जिसे नहीं करने वाले एक्सेस नहीं कर सकते. एक बार लोगिन कर लेने के बाद लॉगिन टोकन का उपयोग कर इस बात का पता लगा सकते हैं कि वेबसाइट यूज़र ने साइट पर कौन-कौन से कार्य किए. जिस वेबसाइट में लॉगइन की सुविधा होती है, वे दूसरे वेबसाइट की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित होते हैं. किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करना हो तो उसके लिए आपको इन आवश्यक बातों का वर्णन करना होता है.
1. वेबसाइट पर लॉगइन करने से पहले आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है.
2. अकाउंट बनाने की खातिर आपको कई जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध कराने पड़ते हैं. जैसे कि फोन नंबर, आपका डेट ऑफ बर्थ और आपके नाम इत्यादि देने होते हैं. यहां तक कि लॉगिन के लिए आपको पासवर्ड भी सेव करने पड़ते हैं.
3. इन सबके बाद वेबसाइट से जुड़े नियम व शर्तों पर आप को क्लिक करना पड़ता है. जिसके बाद आप इस वेबसाइट के कंडीशन के अंतर्गत होते हैं, जिस आधार आधार पर वेबसाइट चलते हैं.
4. इस प्रकार से आपका अकाउंट वेबसाइट पर बनता है. आप जब चाहें अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर पाते हैं.
विभिन्न लॉगिन में अलग-अलग तरह की प्रक्रिया रहती है. अलग-अलग वेबसाइट और सोशल साइट पर प्रयोग किए जाने वाले शब्दों के बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है.
अमेजन –
साइन आउट,  हेल्लो साइनइन/ नॉट सनी? और अकाउंट बनाने के लिए New customer start here.
ट्विटर –
लॉगइन/लॉगआउट और अकाउंट बनाना हो तो साइनअप.
याहू –
साइन इन/साइन आउट. और अकाउंट बनाना हो तो ‘न्यू हियर साइनअप’
फेसबुक –
लॉगिन/लॉगआउट और अकाउंट बनाने के लिए साइनअप.
गूगल
साइनइन/साइनआउट और अकाउंट बनाना हो तो क्रिएट अकाउंट.
दोस्तों हम आपको बता दें कि लॉग इन तथा लॉगऑन में क्या अंतर है. दरअसल लॉगिन और लॉगऑन में मुख्य अंतर ये होता है कि लॉगिन करते वक्त यूजर नेम और पासवर्ड दोनों ही आवश्यक होते हैं. जबकि  लॉगऑन के लिए सिर्फ पासवर्ड की आवश्यकता होती है. क्योंकि यूज़रनेम पहले से ही लॉगइन स्क्रीन पर लिखा हुआ रहता है.
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि अगर आपको इससे पहले लॉगइन और उसके इतिहास के बारे में अगर जानकारी नहीं होगी तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए, तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें.
Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago