जीवन शैली

जीवन में अगर सुखी रहना है, तो इन 6 आदतों से करे तौबा !

एक कहावत तो आपने सुनी होगी – इंसान आदत से मजबूर होता है.

जैसे किसीको खांसी खाने की आदत होती है, किसीको ऊँची आवाज़ से बात करने की आदत होती है, और किसीको नाक में उंगली डालने की आदत होती है.

ये बाते अक्सर लोगो को सामान्य लगती है । पर आपको बता दे की ये सारी आदतों की गिनती बुरी आदतों में गिनी जाती है ।

मेंस हेल्थ डॉटकॉम के अनुसार ये बुरी आदतें हमें बीमार करतीं है और कभी मुश्किल में भी डाल सकती है ।

चलिए देखते है वो कौनसी बुरी आदतें है:

१)  आँख रगड़ना

आँख को बार बार रगड़ने से फेरोटोफोनल नाम की बीमारी हो जाती है, जिससे आँखों की रौशनी कम होने लगती है । हाँ चश्मा पहनने से इसका इलाज़ हो सकता है, लेकिन लेंस इस्तेमाल करने वालों के लिये ये बेहद तकलीफ देह है ।आँख रगड़ने से आँखों के भीतर गहरा जख्म हो जाता है और आप अंधे भी हो सकते है ।

२) ज्यादा देर बैठे रहना

अक्सर घर या ऑफिस में काम करने की वजह से आपको ज्यादातर बैठे रहना पड़ता है । पर क्या आप जानते है की ये आदत आपको मौत के घाट उतार सकती है?  ज्यादा समय तक बैठने से आपके खून का आवागमन धीमा हो जाता है और आप हार्टअटैक, डायबिटीज़, शुगर,  हाई लो बीपी जैसी कई बिमारियों का शिकार हो सकते है । कोशिश करें कि हर घंटे बाद कुछ देर चले ।

३) फेस बुक करा देगी आपका तलाक

फेस बुक हर उम्र वर्ग के लोगो के लिये नशा सा हो गया है । लेकिन इसका सबसे ज्यादा बुरा असर युवाओं पर और उनकी शादी शुदा ज़िंदगी में देखने को मिल रहा है । एक विश्वसनीय संस्था के सर्वे के अनुसार अब तक ३० प्रतिशत जोड़ो का तलाक हो चूका है । इसलिए फेसबुक में कम समय देते हुए अपने साथी का ख्याल रखें । आप हमेशा खुश रहेंगे ।

४) ऑफिस के टेबल पर खाना

बात सामान्य सी है पर बुरी है । ज़रा सी आलस के चलते लोग टिफिन अपने काम करने वाले टेबल पर ही खोलकर बैठ जाते है लेकिन लीवरपूल यनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आदत से हमें पता नहीं चल पाता की हमने ज्यादा खाना खा लिया है क्योंकि हमारा ध्यान भंग हो जाता है । इसलिए हमारी सलाह है की आप खाना केंटीन में ही खाये ।

५)  चेहरा को बार बार रगड़ना

हम दिन में कई बार अपना चेहरा छूते है और रगड़ते है. लेकिन अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ के अध्यन ने ये दावा किया है कि हमारें घर और ऑफिस में कीड़ों का भंडार होता है, जिन्हे छूकर हम चेहरे को छूते है जिससे हमारे चेहरे पर पिंपल और फुंसी आने lलगते है और हमारा चेहरा भद्दा लगने लगता है ।

६) तितर बितर ऑफिस

निनेसोस यनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक साफ सफाई का असर निर्णय क्षमता पर होता है । शोध के दौरान ये पाया गया है कि तितात बितर ऑफिस हमारे काम को बढाता है, जिससे हमारा वक़्त ज्यादा बर्बाद होता है और हमारे सारे महत्वपूर्ण काम नहीं हो पाते.

 

ये वो बुरी आदतें है जिन्हे आप समझ नहीं पाते और अनचाहे बुरे साबित हो जाते है।

इन छोटी छोटी बातों का ख्याल रखने से आप एक जिम्मेदार पति और ज़िम्मेदार नागरिक का हक़ अदा कर सकते है ।

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago