शराब की दुकानों के साइन बोर्ड – दोस्तों अपने बिजनेस को चलाने के लिए हर किसी को छोटा हो या बड़ा विज्ञापन तो हर हाल में करना हीं पड़ता है.
लेकिन अगर कोई आम विज्ञापन की बात करें तो ना तो ग्राहक आकर्षित होते हैं और ना हीं कोई दूसरा. इससे शराब के ठेके और बार भी अछूते नहीं हैं. हम ऐसे फनी शराब दुकान के साइन बोर्ड दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आप ना चाहते हुए भी हंस पड़ेंगे. इन्होंने काफी मजेदार और अनूठे विज्ञापन बनाए हैं अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए.
सबसे पहले शराब की दुकानों के साइन बोर्ड पर ध्यान दें.
दारू जैसे साधारण शब्द का प्रयोग करना उचित नहीं होगा. इसलिए तो इन्होंने इतनी इज्जत बख्शी है जरा आप भी पढ़िए.
शराब की दुकानों के साइन बोर्ड –
1 जब बात मैखाने की हो रही है, तो भला शायरी कैसे ना हो. है ना. नहीं तो अधूरा हीं लगता है. अब जरा यहां लिखें शायरी पर एक बार गौर फरमाइए.
2 पहली लाइन पढ़कर शायद आप धोखा खा जाएं. इसलिए इसकी आखिरी लाइन पर जरा ध्यान दीजिए. तब आपको समझ में आएगा कि भाई साहब क्या कहना चाह रहे हैं.
3 अरे भाई साहब, एक बार ज़रा इधर भी ध्यान से देखिए.
4 ऐसा तो आपने पहले कहीं नहीं देखा होगा. इसके बड़े अक्षरों में जो भी लिखे हुए हैं, उसका ठीक विपरीत अर्थ निकलता है अगर आप इसके छोटे अक्षरों में लिखे बीच की लाइनों को मिलाकर इसे पढ़ें तो.
5 वाह क्या बात है, दिल खुश कर दिया. अब तो पिए बिना राहा हीं नहीं जाएगा.
6 बाप रे, इतनी ठंडी. कहीं आप डर ना जाएं. इसे पीकर तो हर कोई कहेगा, वाह क्या चिल्ड है?
7 इसे गलत समझने की भूल ना करें. ये तो सिर्फ आपकी पीने में मदद करना चाहते हैं.
8 तो दोस्तों है ना मजेदार और आकर्षक साइन बोर्ड. अब भला कोई पीने वाला इसकी ओर आकर्षित कैसे ना हो.
ये है शराब की दुकानों के साइन बोर्ड – लगता है कि बड़े से बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी भी इतना क्रिएटिव नहीं सोच सकती.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…