Categories: कैरियर

LIC Officer: ग्रेज्युएट युवाओं के लिए उत्तम Career Option

किसी की जान के बारे में सोचना कितनी बड़ी बात होती है. ऐसे में सोचिये अगर आप को लोगों के जीवन को सुरक्षित एवं उनके पश्चात उनके परिवार वालों की मदत करना हो तो कितना पुण्य का काम होगा.

इसी काम का अगर कोई आपको तनख़्वाह दे तो फिर “सोने पे सुहागा हो जायेगा”

आप को किसी काम का अनुभव हो या ना हो. या फिर आपकी यह पहली नौकरी क्यों ना हो. शुरुवाती तौर पर आपको मिलेंगे पुरे २८हजार. आज की तारिख में कोई आयटी ग्रेज्युएट भी इतनी पगार पहली ही नौकरी में नहीं पा सकता.

इसलिए सभी ग्रेज्युएट धारकों को ये सुनेहरा मौका है.

महंगाई के ज़माने में अच्छी पगार की नौकरी मिलना सभी युवांओं का सपना होता है.

जी हा, छप्‍पर फाड़ एलआईसी में वेकंसी निकली है.

अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 5066 पदों भरने है.

1 जून 2015 से 30 जून 2015 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है.

सामान्य वर्ग के उम्‍मीदवारों को 500 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के उम्‍मीदवारों को 50 रुपए फीस देनी होगी.

रिक्रूटमेंट जोन

सेंट्रल जोन के लिए 363 पद

ईस्टर्न जोन के लिए 597 पद

ईस्ट सेंट्रल जोन के लिए 506 पद

नॉर्थ जोन के लिए 682 पद

नॉर्थ सेंट्रल जोन के लिए 622 पद

साऊथ जोन के लिए 679 पद

साऊथ सेंट्रल जोन के लिए 699 पद

वेस्टर्न जोन के लिए 918 पद है.

आयु सीमा और एग्जाम का पैटर्न

सामान्य वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष.

आरक्षित उम्‍मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.

13 जुलाई के बाद कॉल लेटर डाऊनलोड कर सकते है.

ऑनलाइन एग्जाम 19 और 25 जुलाई को होगा। चनयनित उम्‍मीदवारों को 28 हजार रुपए वेतनमान दिया जाएगा.

शैक्षिक योग्यता ‌के तौर पर ग्रेजुएशन अनिवार्य ‌है.

आवेदन इस लिंक पर करे

LIC India website पर जाकर लॉग इन करें.

न्यू रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें और अपना नाम और बाकी डिटेल भरें.

अपने फोटो और साइन को स्कैन करवा कर रख लें. फीस क्रेडिट या ड‌ेबिट कार्ड के जरिए दी जा सकती है.

फीस देने के बाद आपके पास रसीद आएगी जिसे सेव करके सुरक्षित रखे.

एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी को भी सेव करके सुरक्षित रखे.

एग्जाम के दौरान आपको वैलिड आईडी प्रूफ दिखाना होगा। इसके लिए आप लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड अपने साथ लेकर जाएं.

परीक्षा का तरीका और विषय.

सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट देना  होगा.

प्रश्न पत्रिका 150 अकों का होगा.

इसमें 25 अंकों की रीजनिंग

25 अंकों न्यूमैरिक एबिलिटी

25 का जनरल नॉलेज

25 की इंग्लिश

50 अकों के इंश्योंरेंस

और मार्केटिंग से सवाल पूछे जाएंगे.

लिखित परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

अगर आप लोगों को उनके जान की कीमत और जीवन को सुरक्षित कराने बात सामने रख सकते है. तो यह हैंडसम सेलरी का LIC Officer जॉब बेहद ही अच्छा रहेगा.

ख़ास करके महिलांए यह काम बखूबी निभा सकती है.  तो इंतज़ार किस बात का लागिन कीजिये.

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago