ले के सौगात चल जायेंगे, उस अम्बर के घर में
रंग बिरंगे फूलों के रंग बिखेरेंगे, उस नील गगन में
श्वेत बादल के पंख लिपटाये, उड़ेंगे सारे व्योम में
चल धरा चल आज चले, उस अम्बर के आँगन में
निशा की हम बना के चादर, ओढेंगे अपने बदन में
नन्हे नन्हे तारों की टिमटिम संग, खेलेंगे उसके आँगन में
तारों संग सजाएंगे, कुसुम मंजरी नभ के तन में
आसमान के रंग चुरा ले आएंगे, अपने आँचल में
चल धरा चल आज चले, उस अम्बर के आँगन में
बारिश की बूंदों को हम, सात रंगों संग मिलायेंगे
सूरज के अंगों को शीतल करके, किरणों की मोती बनायेंगे
इस मोती को ओस बनाकर चमकाएंगे, तरुवर के सारे अंग में
चल धरा चल आज चले, उस अम्बर के आँगन में
पवन के झोंकों में समेट , बादल धरा पर लाएंगे
छोटे छोटे जुगनू को लाकर, पूरी धरा पर फैलायेंगे
निशा के काले रंग को, रंग देंगे, तेरे सारे रंग में
चल धरा चल आज चले, उस अम्बर के आँगन में
धरा- धरती,
अम्बर- आसमान, गगन, नभ, आकाश,
श्वेत – सफ़ेद
निशा- रात,
तरुवर- पेड़
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…