एक खूबसूरत सी झील. हर तरफ शांति और सुकून.
ऐसे में एक प्यासा परिंदा देखता है उस झील को, मीलों की थका देने वाली उड़ान के बाद दिखाई दिया है पानी. प्यास बुझाने को पानी के करीब जाता है और…. बदल जाता है पत्थर में.
धीरे धीरे होती है मौत और उसके बाद पत्थर बनी लाश पड़ी रहती हैउस झील के आसपास लाखों सालों तक किसी मूर्तिकार की बनायीं मूर्ति की तरह.
हॉरर फिल्म की शुरुआत जैसा लगता है ना ये सब पढने में? लेकिन ये हॉरर फिल्म नहीं ये है एक खौफनाक सच्चाई.
हमारी पृथ्वी में ना जाने कैसे कैसे रहस्य और कैसी कैसी अनोखी बातें छिपी है. कहने को तो हम बहुत आगे बढ़ चुके है लेकिन प्रकृति के चमत्कारों के सामने हम आज भी बौने ही है.
आज हम आपको दिखायेंगे कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आपको अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होगा, और जब पता चलेगी उन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई तो नसों में बहता हुआ खून भी जैम जायेगा डर से…
आइये आपको दिखाते है कुछ प्रकृति की कुछ हैरतंगेज़ तस्वीरें
तंजानिया की नाट्रन झील पूरी दुनिया में प्रसिद्द है.
विश्व भर के सबसे प्रसिद्द फोटोग्राफर यहाँ आते है इस झील के आस पास पत्थर बने जीवों की तस्वीरें खींचने के लिए. अपने ढंग की ये अनूठी झील है.
शुरुआत के बहुत सालों तक लोगों को ये सब पत्थर बने जीव किसी पुरातन सभ्यता की कलाकृतियाँ जैसी लगती थी.
जब इन जीवों की जांच की गयी तो पता चला इनमें से कुछ ताज़ा ताज़ा पत्थर बने है जबकि कुछ शरीर सैकड़ों साल पुराने थे.
इतने लम्बे समय तक बिना ख़राब हुए कैसे इन जीवों के शरीर ज्यों के त्यों रहे? ये एक सवाल था. लेकिन इससे भी बड़ा सवाल ये था कि आखिर क्या वजह थी जिससे ये सभी जीव पत्थर में बदल गए?
जांच करने पर पाया गया कि नाट्रन झील का पानी बहुत ही क्षारीय है.
इसमें क्षार की मात्र हमेशा 10 या उससे अधिक रहती है. इतने अधिक मात्रा में क्षर होने की वजह से इस झील का पानी बहुत ही कठोर होता है. ये पानी इतना खतरनाक है कि इसके पास जाने भर से ही आँखों और त्वचा में जलन होने लगती है.
इस झील के पानी का क्षारीय होने का कारण है सोडियम लवणों की बहुत ज्यादा मात्रा.
अगर सरल शब्दों में कहे तो ये झील शरीर को ममी बनाने वाले रसायनों का प्राकृतिक स्त्रोत है. मिस्र में मृत शरीरों को ममी बनाने के लिए जिन रसायनों का उपयोग किया जाता था ठीक उसी प्रकार के रसायन आसपास के पहाड़ों से इस झील के पानी में आकर मिल जाते है. इन रसायनों वाले पानी के सम्पर्क में आने से पशु पक्षी ममी में परिवर्तित हो जाते है.
Rick brandt एक प्रसिद्द फोटोग्राफर है.उन्होंने इस झील के तट पर बहुत से पक्षियों और छोटे मोटे जीवों को पत्थर के रूप में देखा.
इन जीवों की शारीरिक सरंचना वैसी की वैसी ही थी जैसी इनके जिन्दा होने के समय थी. Rick को ये पता नहीं चला कि ये जीव कब और कैसे इस तरह पत्थर में परिवर्तित हुए लेकिन उन्होंने अपनी किताब के माध्यम से इन पशु पक्षियों की तस्वीरें दुनिया को दिखाई तो वो किसी को भी दहशत में ला सकती थी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…