जब कई विदेशी कंपनियों ने हमारे देश में करोबार शुरू किया तब उनकी भाषा सीखने का भी वक्त आया. आज के युग में जब दूरियां कम हो रही हैं, तो एक विदेशी भाषा सीखना आपके रिज्यूमे और कैरीयर में चार चाँद लगा सकता है. केवल अंग्रेज़ी ही नई लेकिन दूसरी भाषाएँ जैसे, रशियन, फ्रेंच, स्पेनिश, जापानीज आदी कई ऐसी भाषाएँ है जो विद्यार्थी सीख सकते है और आगे जा कर अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं. कई कंपनियां बाहर के देश जैसे फ़्रांस, रुशिया, स्पेन में अपना करोबार चला रही है और यही वजह है के वहाँ के लोगो की भाषा सीखना ज़रूरी हो जाता है. ऐसे बहुत कंपनियां हैं जो विदेशी भाषा में फुल-टाइम कोर्स कर रहे हैं. देश के कई बड़े विश्वविद्यालयों के अनुसार, लोगो का विदेशी भाषा पढने की ओर रुझान बढा है.