प्यार जीवन का दूसरा नाम है और सभी को प्यार करने अधिकार है.
मगर प्यार सभी को नहीं मिलता ये आम धारणा है. सच तो यह है की प्यार सभी को मिलता है. लेकिन उस प्यार को लोग केवल गीने चुने रिश्ते में देखते है.
अब आप कहेंगे की सबसे महत्वपूर्ण प्यार केवल गर्ल / बॉय फ्रेंड या बीवी से ही मिलता है.
प्यार भावना है और इसे हर रिश्ते में देखना चाहिए. जिन्हें प्यार पर विश्वास नहीं और जिनके दिल टूट गए है. उन लोगों ने कभी जानवर पालने चाहिए. तब पता चलेगा प्यार शर्त रहित होता है और किसी के धोका देने से जीवन ख़तम नहीं होता.
जी में बात कर रही हू पालतू जानवरों की!
आपको कभी अपनी नाराज़गी नहीं जताएंगे. केवल प्यार देंगे, सच्ची मुस्कान के साथ.
कुत्ता ऐसा जानवर है, जो हमे बहुत कुछ सिखाता है.
अगर कुत्ते से सीखे तो जीवन में कभी किसी को धोका न दे पायेंगे और ना दुखी रह पायेंगे.
१. कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए
जब आपके डॉग ने घर में कुछ कागज फाड़े हो या उधम मचाकर चीज़े तोड फोड़ दी है, तो वो डर की मारे आपके तरफ देखेगा. मगर उसकी आंखो में प्यार रहेगा. जिस कारन आपका आया हुआ गुस्सा मोम की तरह पिघलने लगेगा. तब आपके भाव देख कर वो आपके अधिक करीब आएगा. जिससे आप उसे पूरी तरह से माफ़ कर दोगे.
क्या आप यही अपने सचे मित्र/ सहेली या अपनों के साथ कर सकते हो? उनकी आंखो में डूब कर वो सचाई देखने का साहस किया है कभी ?
२. वफादारी
एक बार आपने कुत्ते को पाला तो वो और किसी के पास नहीं जाएगा.
आपके पश्चात कोई अगर उसे बहला फुसला के नहीं ले जा सकता है. ना ही कोई खाने पीने का लालच देकर उसे ले जा सकता है. कुत्ते अपने मालिक को कभी नहीं भूलते है. कही दूर भी उनको छोड़ आओ. फिर भी वो वहा से घर वापस लौट आते है.
अगर यह चीज़ इंसान सीख ले तो कोई किसी को धोका नहीं दे पायेगा.
३. बिना कोई कारण वो नहीं काटता
वो आपसे हमेशा पूरी मस्ती के साथ रहेगा. कभी नज़र से दूर नहीं रहेगा. आप उसे मारोगे पिटोगे तो भी वो चुप रहेगा, बशर्ते उसकी कोई गलती हो तो. लेकिन बिना किसी गलती के आप उससे जानवरों की तरह बर्ताव करोगे तो वो याद रखेगा और कुछ मौके देने के बाद वो आपको काट जरुर लेगा.
क्या आप अपने प्यार को कभी मौका देते हो. किसी गलती पर माफ़ करते हो? नहीं ना..
तो आपको यह बात इस प्यारे जानवर से जरुर सीखनी चाहिए.
४. साथ देना
आप अपने पालतू जानवर को कही भी लेकर जाओ वो आपके साथ ही चलेगा. अगर वो कुत्ता है तो वो आपका साथ भी देगा और कभी रस्ता भी दिखाएगा. आपके ऊपर कोई हमला करने आये या कोई उंची आवाज़ में बात करे तो आपका कुत्ता उस इंसान से डरेगा नहीं, बल्की उस पर भोंक उठेगा.
यह बात आप सीख सकते हो. चाहे कुछ भी हो एक दुसरे का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
५. शर्त रहित प्यार
कुत्ता आपसे इस लिए प्यार नहीं करता क्योंकि आप उसे खाना देते हो, घूमते हो और रहने के लिए घर देते हो. वो आपसे इस लिए प्यार करता है क्योंकि आपका प्यार भरा हाथ उसके सर पर रहता है. उसे आप अपने हाथो से सहलाते हो. आप अपने कुत्ते को एक वक़्त खाना दो बस और सुबह के बाद सीधे रात में मिलो. तब भी वो आपसे कोई फ़रियाद नहीं करेगा.
आपके आते ही आपके पास आकर प्यार करेगा.
क्या आप कर सकते हो ऐसा निस्वार्थ प्यार? अगर कोई ऐसा प्यार करने लगा तो शायद कोई दिल टूटे।
जानवरों में ऐसा सीखने जैसा केवल कुत्तों से ही नहीं आप अपने पाले हुए जानवरों से भी यह सब सीख सकते है.
हा मगर इन गुण और प्यार का साक्षात्कार आपको होना जरुरी है. वरना आप केवल भागते रह जाओगे और सची प्यार की भावना से अछूते रह जाओगे. जब कोई आप को सच्चा प्यार दे तो आप भी उसे उतना ही सच्चा प्यार दे, चाहे वो आप का जीवन साथी हो, आप का परिवार हो या फिर आप का पेट.
प्यार के बदले प्यार लुटाते जाओ.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…