५. शर्त रहित प्यार
कुत्ता आपसे इस लिए प्यार नहीं करता क्योंकि आप उसे खाना देते हो, घूमते हो और रहने के लिए घर देते हो. वो आपसे इस लिए प्यार करता है क्योंकि आपका प्यार भरा हाथ उसके सर पर रहता है. उसे आप अपने हाथो से सहलाते हो. आप अपने कुत्ते को एक वक़्त खाना दो बस और सुबह के बाद सीधे रात में मिलो. तब भी वो आपसे कोई फ़रियाद नहीं करेगा.
आपके आते ही आपके पास आकर प्यार करेगा.
क्या आप कर सकते हो ऐसा निस्वार्थ प्यार? अगर कोई ऐसा प्यार करने लगा तो शायद कोई दिल टूटे।
जानवरों में ऐसा सीखने जैसा केवल कुत्तों से ही नहीं आप अपने पाले हुए जानवरों से भी यह सब सीख सकते है.
हा मगर इन गुण और प्यार का साक्षात्कार आपको होना जरुरी है. वरना आप केवल भागते रह जाओगे और सची प्यार की भावना से अछूते रह जाओगे. जब कोई आप को सच्चा प्यार दे तो आप भी उसे उतना ही सच्चा प्यार दे, चाहे वो आप का जीवन साथी हो, आप का परिवार हो या फिर आप का पेट.
प्यार के बदले प्यार लुटाते जाओ.