राजनीति

बेहद निराले हैं लालू यादव से जुड़े ये 5 विवाद !

लालू प्रसाद यादव के विवाद – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आया हुआ है.

मीडिया में आई एक रिपोर्ट के बाद कि लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर जांच एजेंसियों ने छापेमारी की है, लालू ने ट्वीट करके भाजपा को नए गठबंधन साथी मिलने की बधाई दी.

इस ट्वीट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया और लोग यह कयास लगाने लगे कि लालू और नीतीश में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और बिहार में महागठबंधन खतरे में है.

लालू प्रसाद यादव के विवाद – लालू यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. ठेठ बोली और देशी अंदाज वाले इस भारतीय राजनेता के विवाद भी निराले रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव के विवाद

  1. चारा घोटाला

1996 में सामने आए अपने तरह के इस अजीबोगरीब घोटाले ने बिहार की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया. तब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ही थे और उन्हें इस घोटाले में मुख्य अभियुक्त बनाया गया. पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे के नाम पर सरकारी खजाने में बड़ स्तर का फर्जीवाड़ा हुआ था. एक अनुमान के मुताबिक इस घोटाले में सरकारी खजाने को करीब 900 करोड़ का नुकसान पहुंचा था. उस समय का यह सबसे बड़े घोटाले में से एक था. 1997 में उन्हें घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा. इस मामले में दोषी करार दिए जाने पर उन्हें लोकसभा से भी अयोग्य घोषित कर दिया गया.

  1. ओमपुरी के गाल जैसी बिहार की सड़कों को हेमामालिनी के गाल जैसा बनाएंगे

लाली प्रसाद यादव तब बिहार के युवा मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा था कि बिहार की सड़के अभी ओमपुरी के गाल की तरह हैं पर वे इन्हे हेमामालिनी के गाल की तरह बनाने का वादा करते हैं. लालू यादव के इस बयान के बाद खूब विवाद हुआ. उनकी चारो तरफ निंदा भी हुई. आज भी उनके इस बयान की चर्चा होती रहती है. खैर 2016 में अपने इस बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए लालू यादव ने कहा था कि वे हेमामालिनी का बेहद सम्मान करते हैं और उन्हें पसंद भी करते. हेमामालिनी के नाम पर उन्होंने अपनी एक बेटी का नाम भी हेमा रखा है.

  1. लालकृष्ण अडवाणी की गिरफ्तारी

मंदिर आंदोलन के वक्त जब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी रथ यात्रा कर रहे थे तो लालू यादव ने उनकी रथयात्रा रोककर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. लालू यादव बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. 23 अक्टूबर 1990 को जब आडवाणी का रथ बिहार के समस्तीपुर में पहुंचा तो बिहार पुलिस ने उनकी रथयात्रा रुकवाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

  1. माफिया डॉन शहाबुद्दीन से नजदीकी

बिहार के बाहुबली नेता और माफिया डॉन शहाबुद्दीन अभी जेल में है लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि लालू यादव अभी भी शहाबुद्दीन के संपर्क में रहते हैं. हाल ही में लालू और शहाबुद्दीन की बातचीत का एक कथित ऑडियो टेप सामने आया था. वे लालू ही थे जिन्होंने शाहबुद्दीन को आशीर्वाद देकर अपनी पार्टी, जनता दल के युवा मोर्चे में प्रवेश करवाया था. शाहबुद्दीन आज भी जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हैं.

  1. मिट्टी घोटाला

लालू यादव इतने जमीन से जुड़े हुए नेता हैं कि जिन घोटालों में उनका नाम आता है वह भी जमीन से ही जुड़े होते हैं. पहले मिट्टी में पैदा होने वाले चारा घोटाले में उनका नाम आया और अब खुद मिट्टी के ही घोटाले में उनका नाम आया है. बिहार के भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उपने परिवार के एक शॉपिंग मॉल के निर्माण से निकली मिट्टी को संजय गांधी जैविक उद्यान को बेच दिया वह भी बिना टेंडर के. मिट्टी को 90 लाख रुपए में बेचा गया. गौरतलब है कि जिस उद्यान को मिट्टी बेची गई वह बिहार के पर्यावरण और वन विभाग के अंतर्गत आता है जिसका मंत्रालय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के हाथ में है.

ये है लालू प्रसाद यादव के विवाद – इन विवादों के अलावा लालू यादव अक्सर अपने बयानों से भी विवाद खड़ा करते रहें हैं. जेल से बाहर आन के बाद लालू ने कहा था कि जब भगवान कृष्ण खुद जेल में रहे हैं तो हम क्यों नहीं रह सकते. पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री भी काफी वायरल हुई थी.

Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago