विशेष

लाल किताब के 8 असरदार टोटके ! आपकी जेब नहीं रहेगी कभी खाली

लाल किताब को लोग एक डरावनी किताब समझते हैं.

लेकिन असल में लाल किताब के अन्दर कामयाबी के कई अचूक उपाय बताये गये हैं. इन उपायों की मदद से व्यक्ति अपना भाग्य बदल सकता है.

तो आज हम आपको लाल किताब के ऐसे 8 टोटके बताने वाले हैं जिनकी मदद से व्यक्ति धनवान बन सकता है-

1. आप अगर धन की समस्या को लेकर परेशान हैं तो आप 21 शुक्रवार को 15 की उम्र से कम आयु की कन्या को खीर खिलाने का काम कीजिये. ऐसा करने से लक्ष्मी जी सदा प्रसन्न रहेंगी.


2. यदि आप धन की समस्या के परेशान हैं तो आप एक काम कीजिये की तांबे के बर्तन में जल लें और इसमें लाल चन्दन मिला लें. रात को सोते समय इस जल को सिरहाने रखकर सोये और सुबह उठते ही इस जल को तुलसा जी पर दें. आपको लाभ मिलेगा.

3. घर की उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा की ओर एक मछली घर रखें. इसके अन्दर 8 सुनहरी मछली और 1 काली मछली रखें. यदि कोई मछली मर जाये तो इसको निकालकर, नई मछली डाल दें. ऐसा करने से धन का लाभ मिलता है.

4. कभी भी किसी खुली जगह मूत्र विसर्जन ना करें और ना ही कहीं भी थूकें. कई जगह ना दिखने वाली चीजों का वास होता है और आप मूत्र विसर्जन करते हैं तो फिर वह आपसे जलने लगती हैं और आपका बुरा ही करती हैं.

5. अपने बटुए में सदा एक हनुमान जी की फोटो रखें और साथ ही साथ पॉकेट हनुमान चालीसा रखें. प्रतिदिन अपने बटुए को मंदिर में रखते हुए, हनुमान चालीसा का पाठ करें.

6. शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा-सा गेहूं का आटा रख दें. ध्यान रखें कि आता गुथा ना हो, और आटा प्रातः सुबह ही रखें. ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं.

7. अश्व्त्थामा बलिर्व्यासो हनुमान्श्च विभीषणः कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरजीविनः l
सप्तैतान्सस्मरे नित्यं मार्कण्डेययथाष्टकं जीवेद् वर्षशतं साग्रमं अप मृत्युविनिष्यति

इस मन्त्र में वह सात नाम है जो कलयुग में पृथ्वी पर जीवित हैं. इस मन्त्र का जाप निरंतर करते रहें.

8. किसी धनवान व्यक्ति के घर पर सप्ताह में एक बार जरूर जाएँ और उसके घर जाकर कैसे भी कैसे उसके यहाँ का नमक खाने का प्रयास करें. आपको लाभ मिलेगा.

तो लाल किताब के यह आसान से टोटके ऐसे हैं जो आपको आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करेंगे. इन उपायों को लगातार करते रहें. वैसे इनका असर कुछ ही सप्ताह में मिलना शुरू हो जाता है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago