विशेष

लाल किताब के 8 असरदार टोटके ! आपकी जेब नहीं रहेगी कभी खाली

लाल किताब को लोग एक डरावनी किताब समझते हैं.

लेकिन असल में लाल किताब के अन्दर कामयाबी के कई अचूक उपाय बताये गये हैं. इन उपायों की मदद से व्यक्ति अपना भाग्य बदल सकता है.

तो आज हम आपको लाल किताब के ऐसे 8 टोटके बताने वाले हैं जिनकी मदद से व्यक्ति धनवान बन सकता है-

1. आप अगर धन की समस्या को लेकर परेशान हैं तो आप 21 शुक्रवार को 15 की उम्र से कम आयु की कन्या को खीर खिलाने का काम कीजिये. ऐसा करने से लक्ष्मी जी सदा प्रसन्न रहेंगी.


2. यदि आप धन की समस्या के परेशान हैं तो आप एक काम कीजिये की तांबे के बर्तन में जल लें और इसमें लाल चन्दन मिला लें. रात को सोते समय इस जल को सिरहाने रखकर सोये और सुबह उठते ही इस जल को तुलसा जी पर दें. आपको लाभ मिलेगा.

3. घर की उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा की ओर एक मछली घर रखें. इसके अन्दर 8 सुनहरी मछली और 1 काली मछली रखें. यदि कोई मछली मर जाये तो इसको निकालकर, नई मछली डाल दें. ऐसा करने से धन का लाभ मिलता है.

4. कभी भी किसी खुली जगह मूत्र विसर्जन ना करें और ना ही कहीं भी थूकें. कई जगह ना दिखने वाली चीजों का वास होता है और आप मूत्र विसर्जन करते हैं तो फिर वह आपसे जलने लगती हैं और आपका बुरा ही करती हैं.

5. अपने बटुए में सदा एक हनुमान जी की फोटो रखें और साथ ही साथ पॉकेट हनुमान चालीसा रखें. प्रतिदिन अपने बटुए को मंदिर में रखते हुए, हनुमान चालीसा का पाठ करें.

6. शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा-सा गेहूं का आटा रख दें. ध्यान रखें कि आता गुथा ना हो, और आटा प्रातः सुबह ही रखें. ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं.

7. अश्व्त्थामा बलिर्व्यासो हनुमान्श्च विभीषणः कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरजीविनः l
सप्तैतान्सस्मरे नित्यं मार्कण्डेययथाष्टकं जीवेद् वर्षशतं साग्रमं अप मृत्युविनिष्यति

इस मन्त्र में वह सात नाम है जो कलयुग में पृथ्वी पर जीवित हैं. इस मन्त्र का जाप निरंतर करते रहें.

8. किसी धनवान व्यक्ति के घर पर सप्ताह में एक बार जरूर जाएँ और उसके घर जाकर कैसे भी कैसे उसके यहाँ का नमक खाने का प्रयास करें. आपको लाभ मिलेगा.

तो लाल किताब के यह आसान से टोटके ऐसे हैं जो आपको आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करेंगे. इन उपायों को लगातार करते रहें. वैसे इनका असर कुछ ही सप्ताह में मिलना शुरू हो जाता है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago