ENG | HINDI

एक लड़की की खूबसूरती की वजह से 84 गाँव श्मशान घाट में तब्दील हो गए !

कुलधरा

कहते हैं दुनिया की सबसे ताकतवर चीज औरत की खूबसूरती और पुरुष की बुद्धि होती हैं.

इस बात को सच करती है इन 84 गांवों की हकीकत, जिसमे एक लड़की की खूबसूरती के कारण पूरा गाँव श्मशान घाट में बदल गया.

तो आइये जानते यह घटना कहा हुई.

  • यह घटना राजस्थान के जैसलमेर शहर से लगभग  25 किमी की दूरी कुलधरा नामक गांव की है.
  • इस गाँव में करीब 500 वर्षों पहले  पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे.
  • इस गाँव में एक ब्रम्हाण की सुंदर लड़की भी  रहती थी.
  • उस लड़की पर वहां के शासक की नज़र पड़ी और देखते ही देखते सब तबाह हो गया.
  •  सलीम सिंह मुखिया के पास उसकी बेटी से विवाह करने का प्रस्ताव लेकर गया. जिसको मुखिया ने इंकार कर  दिया.
  • जिसके कारण सलीम सिंह द्वारा गांव के लोगों के ऊपर भारी लगान लगाकर, गांव को बर्बाद कर देने की चेतावनी दी गई.
  •  शासकों की क्रूरता के कारण  गांव वाले गाँव छोड़ने के लिए बेबस हो गए.
  •  कुलधरा गाँव के निवासी और उस गाँव के आसपास के  83 गांवों के निवासियों ने बेटी का सम्मान बचाने और बनाए रखने हेतु हमेशा के लिए  गाँव छोड़ दिया.
  • मान्यता के अनुसार उस 84 गाँव के निवासियों ने गाँव छोड़ते समय गाँव को श्राप दिया था कि दोबारा इन 84 गाँव को कोई बसा नहीं सकेगा.
  •  तब से सारा गांव सुनसान वीरान पड़ा हुआ है. कोई जाकर रहने की कोशिश भी करता है, तो उसकी मौत हो जाती है.
  • कुलधारा की  शानदार हवेली भी सुनसान और वीरान पड़ी हुई है.
  • यहां पर्यटकों को रात में रुकने की अनुमति नहीं है. पर्यटक सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही रुक सकते  है.
  • यहाँ पर आज भी 200 साल  पुराने मिट्टी से बने घर बचे हुए है.

तब इन पालीवाल ब्राह्मणों ने इस गाँव को श्रापित किया था और तब से यह गाँव सुनसान पड़ा हुआ है.

Article Tags:
·
Article Categories:
विशेष