संबंध

प्रेम विवाह करने के लिए इन स्त्रियों ने किया था अपने पतियों का हरण!

आज बड़े शहरो में प्रेम विवाह आम बात है.

लेकिन छोटी जगह पर प्रेम विवाह को आज भी स्वीकार नहीं किया जाता.

गाँव और कस्बो में प्रेम विवाह अपमान माना जाता है. उसको पारिवारिक स्वीकृति नहीं मिलती और मिलती भी है तो बहुत देर से स्वीकार होती है.

कई जगह पर तो प्रेम विवाह करने पर ऑनर किलिंग भी होता है. सामाज से बहिष्कार कर दिया जाता है. कई तरह की प्रताड़ना दी जाती है.

लेकिन प्राचीन समय में दो स्त्रियों ने न केवल प्रेम विवाह किया बल्कि उन पर पतियों का हरण करने की बात भी कही गई.

आइये जानते हैं कौन कौन है यह स्त्रियाँ जिन्हों ने अपने पतियों का हरण किया.

रुकमनी  

राजा भीष्मक के 4 पुत्र थे और एक इकलौती पुत्री थी, जिसका नाम रुकमणि था, जो भगवान कृष्ण से प्रेम करती थी और उनसे विवाह करना चाहती थी. जबकि राजा के चारो बेटे भगवान् कृष्ण से नफरत करते थे और उनको अपना दुश्मन मानते थे और रुकमणि का विवाह शिशुपाल से करना चाहते थे. इसलिए रुकमणि का विवाह शिशुपाल से तय कर दिया. शिशुपाल से विवाह तय होने पर रुकमणि दुखी थी इसलिए एक पंडित को भगवान कृष्ण के पास संदेश लेकर भेजा कि वो शिशुपाल से नहीं कृष्ण से विवाह करना चाहती है. विवाह के दौरान जब कुल देवी के मंदिर जायेगी तो भगवान कृष्ण उनको वहां  से ले जाएँ. रुकमणि क संदेश पाकर कृष्ण रुकमणि के विवाह के एक दिन पहले जब रुकमणि को कुल देवी के मंदिर ले गए थे. तब भगवान कृष्ण रुकमणि को लेने पहुंचे और वहां पहुंचकर रुकमणि को कहा कि रुकमणि मै तुमको लेने आया हूँ लेकिन रथ तुमको चलाना होगा. ऐसा करने पर  तुम्हारे भाई मेरे ऊपर तुम्हारे अपहरण का इल्जाम नहीं लगा पायेंगे और इससे युद्ध टल जाएगा. भगवान् कृष्ण की बात मानकर रुकमणि ने रथ चलाया और इसतरह कृष्ण को भागा कर ले गई फिर कृष्ण और रुकमणि का विवाह किया गया. इनके प्रेम विवाह आज भी आदर और सम्मान से सुनाया जाता है.

सुभद्रा

सुभद्रा और अर्जुन के विवाह के दौरान भी यही हुआ था. सुभद्रा अर्जुन से प्रेम करती थी लेकिन बलराम सुभद्रा का विवाह अर्जुन से नहीं करना चाहते थे. सुभद्रा वासुदेव की पुत्री थी. बलराम सुभद्रा का विवाह दुर्योधन से कराना चाहते थे. जबकि कृष्णा चाहते थे कि सुभद्रा का विवाह अर्जुन से हो जाए इसलिए विवाह के दौरान जब सुभद्रा पूजा के लिए गई तो अर्जुन सुभद्रा को हरण करने जा पहुंचे लेकिन कृष्ण ने रथ का सारथी सुभद्रा को बनने के लिए कहा और जब सुभद्रा हरण की बातें फैली तो बलराम और दुर्योधन अर्जुन से युद्ध करने खड़े हुए लेकिन जब देखनेवालों ने कहा कि रथ की सारथी सुभद्रा थी तो बलराम को वह विवाह स्वीकार करना पड़ा और धूमधाम से सुभद्रा विवाह किया गया.

इन दोनों स्त्री ने प्रेम विवाह किया और अपने पतियों का हरण भी किया लेकिन इनका सम्मान आज भी समाज में सुरक्षित है .

जैसे समाज इनके प्रेम को सम्मान पूर्वक स्वीकार किया वैसे ही समाज के बाकी लोगो के प्रेम विवाह को स्वीकृति और सम्मान मिलना चाहिए.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago