खम्बात की खाड़ी के नज़दीक ही जब पुरातत्विदों और वैज्ञानिकों ने जांच की तो पाया समुद्र के अंदर एक और इमारतों का समूह है. अधिक जांच से पता चला कि ये अवशेष किसी पुरातन शहर के है. आज से 9000 साल पहले तक इस क्षेत्र में समुद्र नहीं था. इसका मतलब ये है कि ये समुद्र के अंदर मिला शहर 9000 से 32000 साल पहले के है. धर्म ग्रंथों के अनुसार भी महाभारत का काल आज से 5000 साल पहले का ही माना जाता है. ऐसे में ये इतने पुराने शहर किसी ऐसी सभ्यता द्वारा ही बनाये गए होंगे जिनका विज्ञान और स्थापत्य उन्नत था.