ENG | HINDI

कृष्ण परग्रही थे या भगवान…. द्वारका पर आक्रमण दुसरे ग्रह के निवासियों ने किया था!

alien

dwarka ruins

खम्बात की खाड़ी के नज़दीक ही जब पुरातत्विदों और वैज्ञानिकों ने जांच की तो पाया समुद्र के अंदर एक और इमारतों का समूह है. अधिक जांच से पता चला कि ये अवशेष किसी पुरातन शहर के है. आज से 9000 साल पहले तक इस क्षेत्र में समुद्र नहीं था. इसका मतलब ये है कि ये समुद्र के अंदर मिला शहर 9000 से 32000 साल पहले के है. धर्म ग्रंथों के अनुसार भी महाभारत का काल आज से 5000 साल पहले का ही माना जाता है. ऐसे में ये इतने पुराने शहर किसी ऐसी सभ्यता द्वारा ही बनाये गए होंगे जिनका विज्ञान और स्थापत्य उन्नत था.

1 2 3 4 5