3. हार्दिक पांड्या
इस खिलाड़ी के अन्दर काबिलियत तो है किन्तु इसके अंदर धैर्य की कमी है जिसके ऊपर कोहली काम कर रहे हैं. फर्स्ट क्लास में हार्दिक पांड्या की स्ट्राइक रेट कुछ 50 के पास है और ट्वेंटी-20 में इनकी स्ट्राइक रेट 122 के आसपास है. आंकड़े भी कहते हैं कि यह खिलाड़ी टीम का भविष्य बन सकता है. यही कारण है कि कोहली बार-बार इस खिलाड़ी की पैरवी करते हैं.