जीवन शैली

एक दिन के खाने पर इतने रुपए खर्च करते हैं विराट

विराट कोहली का खाना – दुनिया के महान और दमदार खिलाडियों में विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

कोहली उन बल्‍लेबाजों में आते हैं तो अपने दमदार प्रदर्शन से किसी भी वक्‍त पूरी गेम को पलट सकते हैं। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्‍तान हैं।

अकसर विराट कोहलीजिम में कसरत करते हुए अपनी वीडियोज़ और तस्‍वीरेंसोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते रहते हैं लेकिन इनके अलावा विराट डाइट भी लेते हैं जो उन्‍हें फिट रखने में मदद करती है।

आज हम आपको इस पोस्‍ट के ज़रिए यही बताने जा रहे हैं कि विराट कोहली का खाना – वो एक दिन में क्‍या खाते हैं और उनके एक दिन के खाने का खर्चा कितना है।

विराट कोहली का खाना –

सुबह का खाना

विराट कोहली सुबह उठकर नाश्‍ते में रोज़ एक उबला हुआ अंडा और तीन अंडे का आमलेट खाते हैं। इसके साथ वो पालक पनीर और फ्रूट जूस लेते हैं। नाश्‍ते का कुल खर्चा 14 हजार रुपए होता है।

दोपहर का खाना

विराट नॉनवेजिटेरियन हैं और वोलंच में नॉनवेज खाना पसंद करते हैं। लंच में विराट ग्रीन चिकन और पालक के साथ मछली खाते हैं और उनके लंच का पूरा खर्चा 10 हजार रुपए है।

रात का खाना

रात के खाने बात करें तो रात में विराट कोहलीचावल, दो रोटी, पालक की सब्‍जीऔर मछली की सब्‍जी खाते हैं और इसका कुल खर्चा 4000 रुपए आता है।

फ्रांस से आता है पानी

टीम इंडिया के कैप्‍टन विराट कोहली को इंडिया का पानी सूट नहीं करता है और उनके लिए फ्रांस से पानी आता है। विराट एक खास तरह का पानी पीते हैं जिसे एवियन वॉटर के नाम से जाना जाता है। ये बहुत महंगा होता है और इसे विराट के लिए फ्रांस से मंगवाया जाता है।

विराट एवियन नाम का मिनरल पानी पीते हैं और इस पानी की एक लीटर बोतल की कीमत 600 रुपए है। विराट के अलावा कई ऐसे भी सिलेब्रिटीज़ हैं जो 36 हजार रुपए प्रति लीटर पानी पीते हैं।

इस पानी की खासियत

जापान द्वारा निर्मित कोना निगारीमिनरलवॉटर द्वारा दिए गए इस पानी के विज्ञापन में बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव को दूर रखने और स्किन को चमकदार बनाए रखने के काम आता है। इस पानी की कीमत 26 हजार रुपए प्रति लीटर है।

खाने में ये सब है पसंद

विराट कोहली को खाने में डेलीलैंब, मीट, साल्‍मनफिश और सलाद खाना पसंद है। वो  प्रोटीन युक्‍त डाइट ज्‍यादा फॉलो करते हैं जो उन्‍हें प्रेक्‍टिस सेशन के दौरान एनर्जी देती है। विराट को चॉकलेट ब्राउनी भी बहुत पसंद है और वो बताते हैं कि इसे देखकर तो वो कमजोर पड़ जाते हैं और इसे खाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं।

ये है विराट कोहली का खाना – आज विराट कोहली जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना कोई आसान बात नहीं है। यहां तक पहुंचने के लिए शरीर को खूब तपाना पड़ता है और विराट ने भी ऐसा ही किया है। विराट खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। आपको बता दें कि कई बार क्रिकेटर्स को अनफिट कह कर भी टीम से बाहर कर दिया जाता है और इसलिए विराट हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्‍यान देते हैं

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago