Categories: विशेष

अपनी “डेट ऑफ बर्थ” से जानिए कैसी होगी आपकी लव लाईफ़

कैसी होगी आपकी लव लाईफ़…

आपके कितने है रोमांटिक…

आपके होंगे कितने अफ़ेयर्स… ये बता सकती है आपकी डेट ऑफ बर्थ.

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपनी डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपनी लव होरोस्कोप के बारे में जान सकते है.

इसके लिए मदद करेगा आपका मूलांक,मूलांक भी आप आसानी से निकाल सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी बर्थ डेट २४ है तो आपका मूलांक ६ होगा. यानी २ और ४ को जो़ड़ने पर मिलेगा ६ नंबर यानि मूलांक ६

आईए जानते है कि क्या है आपका मूलांक आपकी डेट ऑफ बर्थ  के अकोर्डिंग-

मूलांक १-
अगर आपकी  डेट ऑफ बर्थ १,१०,१९,२८ है, तो आपका मूलांक १ होगा.

जिनका मूलांक १ होता है वो बोर्न लीडर माने जाते है,और अपनी इस क्वालिटी का यूज़ वो अपने पार्टनर पर भी करना चाहते है,वे अपनी बात अपने पार्टनर से किस तरह मनवाना है ये अच्छी तरह जानते है, लेकिन इसके अपोज़िट इन्हें किसी बात के लिए राज़ी करना बेहद मुश्किल काम है. जहां तक शादी की बात है,तो इस मूलांक के लोग अपने चाईल्डहुड फ्रेंड से या रिश्तेदारी में शादी करना पसंद करते हैं. मूलांक १ वाले लोग रोमांटिक से ज्यादा प्रेक्टिकल होते हैं. ये लोग सुंदरता के प्रेमी होते है,और ये तब तक सिंगल रहना पसंद करते है जब तक इन्हें अपने मनमुताबिक लाईफ़ पार्टनर नहीं मिल जाता है.ये लोग काफी डॉमिनेटिंग नेचर के होते हैं, लेकिन साथ ही अपने पार्टनर के लिए वफ़ादार होते है,साथ ही अपने लिए लॉयल पार्टनर की ख़्वाहिश रखते हैं.

मूलांक २-

अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ २,११,२०,और २९ है,तब आपका मूलांक २ होगा.

मूलांक २ वाले लोग बहुत ही सेंसिटिव,सेंसुअल,और मूडी होते है.ये लोग फ़िजिकल रिलेशन से ज्यादा इमोशनल रिलेशनशिप को ज्यादा तव्वज़ोह देते हैं,इस मूलांक के लोग काफ़ी मूडी भी होते है. ये लोग एक बार रिश्ता जोड़ने के बाद आसानी से नहीं तोड़ते है.अगर बात शादी की हो तो ये अपने दिल की सुनते हैं.

मूलांक ३

अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ ३,२१,१२ और ३० है,तब आपका मूलांक ३ होगा.

मूलांक २ के ठीक उलट ये अपना पार्टनर चुनते वक्त अपने दिल की सुनने के बजाए प्रेक्टीकल होना पसंद करते हैं.ये लोग सेल्फ़ आब्सेस्ड होते है.ये लोग अपने रिलेशनशिप्स की बजाए करियर को ज्यादा तवज्जोह देते है.ये काफी डॉमिनेटिंग नेचर के होते है, अगर इन्हें अपने मनमुताबिक चलने वाला लाईफ़ पार्टनर मिल जाए तो इनकी रिलेशनशिप काफी अच्छी चलती हैं.

मूलांक ४

ये लोग काफी अनकन्वेंशनल होते है अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ ३४,१३,१,२२ है तो आपका मूलांक ४ होगा.

मूलांक ३  की तरह रोमांटिक भी कम होते है. कभी-कभी इस अंक के लोग एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स में भी इनवॉल्व होते है,लेकिन इन अफ़ेयर्स को वो शादी तक नहीं ले जाते हैं,और अपने पार्टनर के लिए ही डेडिकेट रहना पसंद करते है,और उनके अफ़ेयर्स के बारे में उनके पार्टनर्स को भी नहीं पता चल पाता.मूलांक ४ वाले लोग काफी शार्ट टेम्पर्ड भी होते है. डिवोर्स जैसी स्थिती से बचने के लिए २,६,४ नंबर वाले लोगों से नाता जोड़े तो, ये उनके लिए बेहतर होगा.

मूलांक ५

अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ ५,१४,२३ है तो आपका मूलांक ५ होगा.

ये लोग बहुत चूज़ी होते है, इसलिए कई शादी से पहले कई रिलेशनशिप्स में रहते हैं,ताकि उन्हें बेहतरीन से बेहतरीन साथी मिल सके.ये लोग बहुत कामुक स्वभाव के होते हैं, साथ ही ये लोग काफी इम्पलसिव नेचर के होते हैं,बात जब शादी की हो तब ये अपने दिल की बात सुनने के बजाएप्रेक्टीकल डिसीज़न लेना ज्यादा पसंद करते हैं,इनके लिए ८ नंबर का जीवनसाथी सबसे बेहतरीन होता है.

मूलांक ६

अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ ६,१५,२४ है तब आपका मूलांक ६ होगा.

ये मूलांक वीनस को रिप्रेजेंट करता है,जो कि प्लेनेट ऑफ लव,सेक्स और रोमांस माना जाता हैं. ये लोग काफी एट्रेक्टिव होते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इनकी तरफ़ आकर्षित होते हैं.६ नंबर के लोग काफी इमोशनल भी होते हैं.कभी-कभी इस अंक वाले पुरुष एक से ज्यादा
महिला की तरफ़ आकर्षित होते हैं,लेकिन यह तभी होता है जब वो अपने पार्टनर से इमोशनली
अटेच्ड ना हो.ये लोग काफी सेंसुअस होते हैं.

मूलांक ७

अगर आपकी  डेट ऑफ बर्थ ७,१६,२५ है तो आपका मूलांक ७ होगा.

इस मूलांक के लोग ज्यादा बातें करने की बजाएं सपने देखना ज्यादा पसंद करते हैं,रोमांटिक होते हुए भी लोग अपने इमोशन्स को एक्सप्रेस करने में परेशानी महसूस करते हैं.इसलिए अगर कोई भी गलतफ़हमी हो तो उन्हें अपने पार्टनर के साथ मिलकर खुलकर इस बारें
में चर्चा करनी चाहिए.इस अंक के ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के लिए लॉयल रहना पसंद
करते है, बहुत ज्यादा मनमुटाव होने पर ही संबंध तोड़ने की बात सोचते हैं.

मूलांक ८

यदि आपकी डेट ऑफ बर्थ ८,१७,२६ है तो आपका मूलांक ८ होगा.

इस मूलांक के व्यक्ति इमोशनल होने के साथ-साथ स्ट्रांग भी होते हैं,लेकिन कभी-कभी लोग इनके प्रति गलतफ़हमी का शिकार हो जाते हैं.ये लोग अपने दिमाग से ज्यादा दिल की सुनते हैं,और रिलेशनशिप बनाते वक्त नफ़ा और नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं. इन्हें किसी से अटेच्ड होने में काफी वक्त लगता हैं लेकिन एक बार ये रिलेशनशिप में रहते हैं तो काफी वफ़ादार रहते हैं.नंबर ४ और ८ को छो़ड़कर ये सभी मूलांक वालों के साथ बेहतर साथ बेहतर तालमेल बना सकते हैं.

मूलांक ९

यदि आपकी डेट ऑफ बर्थ  ९,१८,२७ है तो आपका बर्थ नंबर ९ होगा.

मूलांक ९ वाले व्यक्ति काफी एनर्जेटिक होते है, साथ ही थोड़े से सनकी भी होते हैं.दूसरे अंको की कम्पेरिज़न में ये लोग ज्यादा सेसुंअस होते है.ये एक्सट्रा मेरिटल अफ़ेयर में भी इनवाल्व हो सकते हैं, हालांकी ये इमोशनली अपनी फ़ैमली से ही जुड़े हुए होते हैं.

 

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago