ENG | HINDI

हाथ की इन रेखाओं से जान सकते हैं करियर से जुड़ी बातें

रेखाएं बताती है करियर – ज्‍योतिषशास्‍त्र में ऐसी अनेक विद्याएं हैं जिनके माध्‍यम से मनुष्‍य की कई सारी समस्‍याओं को सुलझाया जा सकता है। इन्‍हीं में से एक है हस्‍तरेखाएं जिनकी मदद से आपके भविष्‍य की गणना की जा सकती है।

आज हम आपको हाथ की उन रेखाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके करियर का निर्धारण करती हैं। हाथ में सूर्य के पर्वत और सूर्य रेखा का बेहतर होना व्‍यक्‍ति को प्रशासनिक सेवा में ले जाता है। इसके अलावा मस्तिष्‍क की रेखाएं जितनी लंबी और सीधी हो उतनी ही ज्‍यादा प्रशासनिक नौकरी की संभावना बनती है। कनिष्‍ठा उंगली जितनी लंगी हो और अनामिका उंगली तक पहुंचे उतना ही प्रशासनिक सेवा में जाना निश्चित हो जाता है।

तो चलिए जानते हैं कि कैसे रेखाएं बताती है करियर – आपकी रेखाएं आपके करियर के बारे में क्‍या कहती हैं…

रेखाएं बताती है करियर – डॉक्‍टर बनाने वाली रेखा

अगर हाथ में मंगल और चंद्रमा अच्‍छा हो तो व्‍यक्‍ति चिकित्‍सक बन सकता है। मंगल की मजबूत रेखा और चंद्रमा पर ऊपर की ओर रेखाओं का जाना व्‍यक्‍ति को सर्जन बनाता है। अगर हाथ में बुध के पर्वत पर सीधी और छोटी लाइनें हों तो वह जातक फिजिशियन बनता है।

मंगल और चंद्रमा के साथ बुध जितना ज्‍यादा अच्‍छा होगा, व्‍यक्‍ति उतना ही अच्‍छा डॉक्‍टर बनता है।

रेखाएं बताती है करियर – इंजीनियर बनने की रेखा

हाथ में बुध और शनि का पर्वत अच्‍छा हो तो व्‍यक्‍ति तकनीकी करियर में ले जाता है।

बुध का पर्वत अच्‍छा हो और शनि के पर्वत पर सीधी लकीर हो या भाग्‍य रेखा जाकर मिल रही हो तो वह व्‍यक्‍ति इंजीनियर बनता है।

शनि के ठीक नीचे केतु के पर्वत पर वर्ग हो तो वह जातक कंप्‍यूटर या इंडस्ट्रियल इंजीनियर होता है।

मैनेजमेंट की लकीरें

हथेली में बुध और बृहस्‍पति की शुभ स्थिति मैनेजमेंट के क्षेत्र की ओर ले जाती है।

भाग्‍य रेखा से बुध के पर्वत की ओर रेखा का जाना इंसान को कॉरपोरेट क्षेत्र में ले जाता है।

अगर बृहस्‍पति पर्वत अच्‍छा हो तो उस पर खड़ी लकीर या तारे का चिह्न हो तो वह व्‍यक्‍ति मैनेजमेंट या मार्केटिंग में बेहतरीन सफलता पाता है।

फिल्‍म और कला से जुड़ी रेखा

आप कला या फिल्‍म के क्षेत्र में करियर बनाएंगें,  इस बात का पता हथेली पर शुक्र पर्वत से लगाया जा सकता है। इसके अलावा हाथों का रंग भी आपमें कला के गुण होने के बारे में बता सकता है।

हाथों में शुक्र का घेरा जितना बड़ा हो उतना ही व्‍यक्‍ति को ग्‍लैमर मिलता है और व्‍यक्‍ति के कला, मीडिया या फिल्‍म में जाने की संभावना बढ़ जाती है।

बुध के पर्वत पर सीधी लकीर हो और हाथ के बीचोंबीच त्रिभुज हो तो वह जातक अभिनेता बनता है।

अगर हाथों की अंगुलियां लंबी हों और अंगूठा समकोण बनता हो तो वह व्‍यक्‍ति फिल्‍म एक्‍टर बन सकता है।

रोज़गार के अवसर

अगर हाथ का रंग बहुत साफ ना हो और हाथ क़ड़ा हो तो इंसान साधारण नौकरी करता है। हाथ की रेखाएं बहुत गाढ़ी हों तो उस व्‍यक्‍ति को तमाम मुश्किलों के बाद भी धन और रोज़गार को लेकर कोई समस्‍या नहीं रहती है। सूर्य पर्वत खराब हो या इस पर क्रॉस लग रहा हो या वलय हो तो वह जातक रोज़गार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।

इस तरह आप अपनी हथेली की रेखाओं को देखकर जान सकते हैं कि आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगें।